Post Matric Scholarship में घोटाले के विरोध में भूख हड़ताल पर AAP, 7 दिन तक चलेगा प्रदर्शन
AAP जालंधर इंचार्ज एससी विंग जलालपुरी तथा उपप्रधान बलवंत भाटिया ने कहा कि ये हड़ताल अगले सात दिनों तक शृंखलाबद्ध जारी रहेगी। ये संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक कि दलित विद्यार्थियों को उनके रोल नंबर तथा डिग्री नहीं मिलती।

जालंधर, जेएनएन। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले एवं कॉलेजों की तरफ से अनुसूचित जाति से संबंधित विद्यार्थियों के रोल नंबर रोके जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी की एससी, बीसी विंग ने डीसी ऑफिस के सामने सात दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। इस मौके पर जिला इंचार्ज एससी विंग जलालपुरी तथा उपप्रधान बलवंत भाटिया ने कहा कि ये हड़ताल अगले सात दिनों तक शृंखलाबद्ध जारी रहेगी। ये संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक कि दलित विद्यार्थियों को उनके रोल नंबर तथा डिग्री नहीं मिलती।
डॉ. शिव दयाल माली उप प्रधान एस सी विंग पंजाब ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत दलित विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए कानूनन लाभ पात्री हैं। लगभग दो लाख विद्यार्थियों का रोल नंबर न मिलने के कारण भविष्य खतरे में पड़ गया है। पंजाब सरकार को चुनौती देते हुए डॉ. माली ने कहा कि इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा। डॉ. माली, जलालपुरी और भाटिया ने कहा कि पंजाब सरकार के घोटाले दिन-प्रतिदिन उजागर हो रहे हैं। सरकार ने 2017 के किए वादों और दलित समाज के वादों को पूरा न करके भेदभाव किया है। आप नेताओं ने कहा वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में दलित समाज मौजूदा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगा।
इस अवसर पर पंजाब महिला विंग प्रधान राजविंदर कौर, जिला प्रधान ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी, उप प्रधान हरचरण सिंह संधू, दोआबा प्रधान हरमिंदर सिंह बक्शी, दर्शन भगत उप प्रधान एससी विंग पंजाब, प्रिंसिपल प्रेम कुमार देहाती प्रधान, जिला सचिव सुभाष शर्मा, डॉ. जसवीर सिंह, सुभाष प्रभाकर, राजन, लकी अटवाल, गुरनाम सिंह, प्रमप्रीत, अमित भगत, रमन, कीमती भगत, दविंदर कुमार, जगजीत सिंह गोल्डी, चरणजीत चन्नी, डॉ. संजीव शर्मा, पुनीत वर्मा, डॉ. बब्बर, निराज मित्तल, विजय पाल यादव और हरबंस यादव मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।