हिमाचल प्रदेश से भुक्की ला रहे दो लोग आदमपुर में गिरफ्तार, पूछताछ के बाद तीसरा साथी भी काबू
जालंधर देहात पुलिस की सीआइए स्टाफ टू की टीम ने दरौली कला के पास एक बोलेरो से 40 किलो भुक्की बरामद की। तस्करों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आदमपुर में मलकीत सिंह की होंडा सिटी कार की तलाशी ली तो 20 किलो भुक्की बरामद हुई।

जालंधर, जेएनएन। देहात पुलिस के सीआइए स्टाफ टू की टीम ने दरौली कला के पास एक बोलेरो से 40 किलो भुक्की बरामद की। पुलिस ने बोलेरो सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । उनकी पहचान शाहकोट के तलवंडी गांव के मलकीत सिंह और जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के रहने वाले साहिल के रूप में हुई। तस्करों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आदमपुर स्थित रायल ढाबे पर खड़ी मलकीत सिंह की होंडा सिटी कार की तलाशी ली तो पुलिस को कार से 20 किलो भुक्की बरामद हुई ।
मलकीत सिंह से पूछताछ में यह सामने आया कि उसने शाहकोट के रहने वाले एक व्यक्ति को सात दिन पहले 20 किलो भुक्की की सप्लाई की है। इसके बाद पुलिस ने शाहकोट के काकड़ा कला गांव में रेड करते हुए आठ किलो भुक्की बरामद करने के साथ-साथ गांव के ही रहने वाले अर्शदीप सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।
सरगना मलकीत पर नशा तस्करी के कई मामले दर्ज
पुलिस की जांच में सामने आया कि इस गैंग के सरगना मलकीत सिंह है। उसके खिलाफ हिमाचल प्रदेश और पंजाब में नशा तस्करी के चार मामले दर्ज हैं। हालांकि जम्मू के कठुआ जिले के रहने वाले आरोपित साहिल के खिलाफ इससे पहले कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। साहिल को मलकीत सिंह ने ड्राइवर की नौकरी पर रखा था और उसे 10 हजार रुपये महीना तनख्वाह दिया करता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।