पहली बार पाक सीमा पर सुरक्षा का जिम्मा महिला कमांडर के हाथ, IPS सोनाली मिश्रा का अनुभव रोकेगा घुसपैठ व तस्करी
आइपीएस सोनाली मिश्रा बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर का नेतृत्व करेंगी। वह ऐसी पहली महिला कमांडर होंगी। सोनाली मिश्रा बीएसएफ जी ब्रांच यानी खुफिया ब्रांच में तैनात हैं। उनका अनुभव नशा तस्करी व घुसपैठ रोकने में काम आएगा ।

जागरण संवाददाता, जालंधर। आइपीएस सोनाली मिश्रा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पंजाब फ्रंटियर का नेतृत्व करने वाली देश की पहली महिला आइजी होंगी। वर्तमान में वह दिल्ली में बीएसएफ मुख्यालय में 'जी शाखा' के रूप में जानी जाती खुफिया शाखा का नेतृत्व कर रही हैं। इससे पहले वह बीएसएफ में आइजी के रूप में कश्मीर घाटी में भी तैनात रह चुकी हैैं। बीएसएफ वहां आपरेशनल कमांड के तहत पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा (एलओसी) की रक्षा करती है।
मध्य प्रदेश कैडर के 1993 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) अधिकारी सोनाली मिश्रा जालंधर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पंजाब फ्रंटियर में नए आइजी के रूप में तैनात होंगी। क्योंकि वह खुफिया विभाग की आइजी हैैं इसलिए उनका अनुभव पंजाब में सीमा पार से होने वाली हेरोइन की तस्करी व घुसपैठ रोकने में मदद करेगा। भले ही सोनाली मिश्रा की पंजाब फ्रंटियर में तैनाती पहली बार हो रही है, लेकिन पाकिस्तान सीमा से होने वाली तस्करी और घुसपैठ के पैंतरों से वह पहले से ही भलीभांति परिचित होंगी। इसलिए इसे नियंत्रित करना उनके लिए बड़ी चुनौती नहीं होगा।
आइपीएस सोनाली अभी बीएसएफ की जी ब्रांच (खुफिया शाखा) में आइजी हैैं और यह शाखा सीमा पार से देश के खिलाफ होने वाली तमाम गतिविधियों पर नजर रखती है। तस्करी एवं घुसपैठ के पारंपरिक व नए तरीकों से भी जी ब्रांच भलीभांति परिचित है। इसके अलावा सोनाली मिश्रा के पास कश्मीर घाटी में भी आंतकवाद विरोधी आपरेशन में काम करने का अनुभव है, जो पंजाब में भी सीमा पार से होने वाली घुसपैठ को निपटने में अहम भूमिका अदा करेगा। जी ब्रांच की खुफिया जानकारी के आधार पर बीएसएफ सीमा पर सर्च एंड एंबुश आपरेशन चलाती है। ऐसे आपरेशन में कई बार भारी सफलता भी मिलती है। जसमें हेरोइन, खतरनाक स्वचालित हथियार व घुसपैठिए पकड़े जाते हैैं।
पाकिस्तान से जुड़ी है पंजाब की 533 किमी लंबी सीमा
पाकिस्तान के साथ लगती पंजाब की 553 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है और यहां पर हेरोइन की तस्करी व घुसपैठ की घटनाएं होती रहती हैैं। जी ब्रांच के इनपुट के आधार पर पंजाब सीमा पर भी बीएसएफ कई आपरेशन कर चुकी है। हालांकि सीमा पर कंटीला तार लगाया गया है लेकिन दरिया व नालों के क्षेत्र में इसे लगा पाना संभव नहीं है। खुली सीमा के ऊपर भी बीएसएफ की ओर से बाज की तरह नजर रखी जाती है।
सख्त और तेजतर्रार पुलिस अधिकारी हैैं सोनाली
भोपाल में जन्मीं सोनाली मिश्रा 1993 बैच की आइपीएस अधिकारी हैैं। उनकी छवि सख्त और तेजतर्रार पुलिस अधिकारी की रही है। मध्य प्रदेश में उनके प्रमुख कार्यकाल के दौरान वह जबलपुर में डीआइजी रहीं और पुलिस मुख्यालय में आइजी इंटेलीजेंस के पद पर भी काम किया। इसके बाद उनकी सेवा का अधिकांश समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तौर पर रहा। इसके बाद वह बीएसएफ मुख्यालय, दिल्ली और कश्मीर घाटी में भी तैनात रही हैैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।