नेहरू युवा केंद्र ने की प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल न करने की अपील
अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर शहर के दुकानदारों को प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की अपील की गई।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 04 Jul 2021 02:00 AM (IST)
संवाद सूत्र, भोगपुर : नेहरू युवा केंद्र जिला जालंधर के कोआर्डिनेटर नित्यानंद यादव के दिशा-निर्देशों पर ब्लाक भोगपुर के वालंटियर सुखवंत सिंह सोहलपुर की ओर से अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर शहर के दुकानदारों को प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की अपील की गई।
सुखवंत सिंह ने बताया कि शहर के समूह दुकानदारों के पास जाकर कागज के बैग दिए गए ताकि वातावरण को साफ-सुथरा बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि भोगपुर में सोशल वेलफेयर एंड स्पोटर्स क्लब भोगपुर, श्री गुरु गोबिद सिंह स्पोर्ट्स क्लब सोहलपुर, श्री गुरु हरगोबिद साहिब स्पोर्ट्स क्लब डल्ला व शहीद भगत सिंह क्लब भोगपुर के युवाओं ने घर, दुकानों पर प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।