Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में सड़क हादसा, नेशनल हाईवे पर बेकाबू होकर पलटी इनोवा कार; 5 लोग हुए घायल

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    फिल्लौर के पास नेशनल हाईवे पर गड्ढों के कारण एक इनोवा गाड़ी पलट गई जिसमें 5 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा खस्ताहाल सड़क के कारण हुआ जिसकी मरम्मत न होने से जनता परेशान है। लाडोवाल टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देने के बावजूद सड़कें जर्जर हैं जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।

    Hero Image
    अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, फिल्लौर। नेशनल हाईवे में पड़े गहरे गड्ढों में बेकाबू होकर अमृतसर एयरपोर्ट से आ रही इनोवा गाड़ी पलटती हुई डिवाइडर पर जा गिरी।

    इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। आज ही नेशनल हाईवे में पड़े गहरे गड्ढों और खस्ताहाल सड़कों को लेकर खबर प्रकाशित हुई थी कि लुधियाना से जालंधर आने जाने वाले मुख्य नेशनल हाईवे में गड्ढे पड़े होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस लाडोवाल टोल प्लाजा के अधिकारियों द्वारा नेशनल हाईवे सड़क के मरम्मत न करने का खुमियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

    आज रात्रि 8 बजे नेशनल हाईवे पर सवारियों से भरी इनोवा गाड़ी नंबर पीबी 10- ई.जी.-4142 इन गड्ढों में अपना नियंत्रण खो बैठी और पलटती हुई डिवाइडर पर जा गिरी।

    पलटती हुई डिवाइडर पर जा गिरी कार

    गाड़ी के चालक गुरचरण सिंह पुत्र मक्खन सिंह वासी लुधियाना ने बताया कि वह अमृतसर एयरपोर्ट से सवारी लेकर वापस लुधियाना जा रहा था। रात्रि 8 बजे जैसे ही वह पेप्सी फैक्टरी के पास से गुजरने लगा तो नेशनल हाईवे में बड़ा गड्ढा आ गया जिसमें उसकी गाड़ी नियंत्रण खो बैठी और पलटती हुई डिवाइडर पर जा गिरी।

    इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार सुच्चा सिंह पुत्र चन्न सिंह, दर्शन कौर पत्नी सुच्चा सिंह, इंद्रजीत सिंह पुत्र नरेश सिंह, जसकरण सिंह पुत्र अजैब सिंह, प्रदीप कौर पत्नी अमरीक सिंह सभी वासी राहों रोड़ लुधियाना घायल हो गए।

    जिन्हें सड़क सुरक्षा फोर्स के मुलाजिमों ने इलाज के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि लाडोवाल टोल प्लाजा पर इतना अधिक टोल टैक्स देने के बावजूद जनता को यात्रा करने के लिए अच्छी सड़के नहीं मिल रही।

    नोशनल हाईवे की हालत इतनी खस्ता है कि यहां रोजाना ऐसी दुर्घटनाएं घटित हो रही है। उसके बावजूद कोई इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा।