Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर: 6 माह की मासूम को छोड़ प्रेमी संग भागी मां, बच्ची के रोने से परेशान नाना-नानी ने गला घोंटकर की हत्या

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 10:40 PM (IST)

    जालंधर के भोगपुर में एक दुखद घटना हुई। एक मां अपनी छह महीने की बेटी को अपने माता-पिता के पास छोड़ गई क्योंकि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। गरीबी और बच्ची के लगातार रोने से परेशान होकर नाना-नानी ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मां के लिए रोती रहती थी मासूम, नाना-नानी ने कर दी हत्या। सांकेतिक फोटो

    संवाद सहयोगी, भोगपुर। छह माह की मासूम अलीजा को उसकी मां ने अपने प्रेमी के लिए उसके नाना-नानी के घर छोड़ दिया। मां के जाने के बाद अलीजा रोती रहती थी। उसका रोना उसके नाना-नानी को बर्दाश्त नहीं हो रहा था। एक तो बेटी के भागने का दुख और दूसरा गरीबी के चलते बेटी की तीसरी शादी से हुई बेटी को वो संभाल नहीं पाए और उसका गला घोंट कर हत्या कर दी और उसका बैग में डाल कर टांडा हाईवे के पास पुल के नीचे फेंक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह दर्दनाक घटना जालंधर जिले के भोगपुर के गांव डल्ला में हुई। बच्ची की लाश 16 अगस्त को बरामद हुई, जबकि वारदात आठ अगस्त की बताई जा रही है। पुलिस ने बच्ची के नाना-नानी को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं बच्ची के पिता ने नाना-नानी के अलावा बच्ची की मां पर शक जताया है, जिसकी जांच जारी है। आरोपित की पहचान तरसेम सिंह और दलजीत कौर के रूप में हुई है।

    अलीजा की मां की तीन शादियां हुई थीं, लेकिन कोई सफल नहीं हो पाई। तीसरी शादी के बाद उसकी छह माह की बेटी हुई थी, लेकिन बीते दिन अपने एक और प्रेमी के साथ वह फरार हो गई और बच्ची को अपने माता-पिता के पास छोड़ दिया।

    मृतक अलीजा के पिता पठानकोट के जगतपुर निवासी सुलिंदर कुमार ने भोगपुर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका विवाह ढाई साल पहले गांव डल्ला की रहने वाली मनिंदर कौर के साथ हुआ था। शादी के बाद उनके घर बेटी अलीजा का जन्म हुआ, जो अभी मात्र छह महीने की थी। करीब 15 दिन पहले मनिंदर अपनी बेटी को लेकर मायके आई थी। सुलिंदर ने खुद पत्नी और बच्ची को ससुराल छोड़ा था।

    वह सात अगस्त की सुबह ड्यूटी पर चला गया। अगले दिन जब उसने पत्नी से फोन पर बातचीत की तो मनिंदर ने परिवार का हालचाल तो बताया, लेकिन अलीजा के बारे में कुछ नहीं कहा। उसने बेटी के बारे में बार-बार पूछा, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

    उसे शक हुआ कि कहीं उसकी मासूम बेटी के साथ कुछ गलत तो नहीं हुआ। 13 अगस्त को सुलिंदर ने पत्नी मनिंदर कौर और सास दिलजीत कौर पत्नी तरसेम सिंह के खिलाफ थाना भोगपुर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मनिंदर को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन उसने कुछ नहीं बताया।

    बाद में जब पुलिस ने दलजीत कौर से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि गरीबी और जिम्मेदारियों से तंग आकर उसने पति के साथ मिलकर दोहती अलीजा को मार डाला। पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर लिया। फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    बताया जा रहा है कि शव काफी हद तक खराब हो चुका था। जांच अधिकारी एएसआइ महेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी बच्ची की जांच के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया है। उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।

    दूसरी दोहती को पालने से बचने के लिए उठाया कदम

    बताया जा रहा है कि मनिंदर कौर की पहले भी एक बेटी है, जिसे उसके माता-पिता ने ही पाला था। आशंका जताई जा रही है कि दूसरी दोहती अलीजा को पालने से बचने के लिए ही नाना-नानी ने यह खौफनाक कदम उठाया। इस वारदात से पूरे इलाके में आक्रोश है। लोग आरोपितों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।

    comedy show banner