Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Radisson Hotel के मालिक उद्योगपति गौतम कपूर को DRI ने दी Clean Chit

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jan 2020 08:17 AM (IST)

    गौतम कपूर ने कहा कि आखिरकार न्याय की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि सभी आरोप व्यवसायिक और राजनीतिक रंजिश के चलते लगाए गए थे।

    Radisson Hotel के मालिक उद्योगपति गौतम कपूर को DRI ने दी Clean Chit

    जालंधर, जेएनएन। डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) ने शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति व होटल रेडीसन के एमडी गौतम कपूर को क्लीन चिट दे दी है। गौतम पर विदेशी कारों के आयात को लेकर कस्टम ड्यूटी में अधिक रियायत लेने का आरोप था। डीआरआइ की टीम ने आठ साल पहले गौतम कपूर से संबंधित व्यापारिक परिसरों का सर्वे करके कस्टम ड्यूटी में अधिक रियायत लेने की जांच शुरू की थी। क्लीन चिट मिलने के बाद गौतम कपूर ने कहा कि आखिरकार न्याय की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि सभी आरोप व्यवसायिक और राजनीतिक रंजिश के चलते लगाए गए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है मामला 

    गौतम कपूर पर साल 2011-12 में कारें आयात करने के लिए कस्टम ड्यूटी पर सरकारी स्कीम का गलत ढंग से लाभ लेने का आरोप लगा था। इसकी शिकायत पर डीआरआइ ने उनके पांच वाहन जब्त कर लिये थे। इनमें दो बीएमडब्ल्यू और एक रोल्स रॉयस शामिल थीं। आरोप था कि ये वाहन कामर्शियल तौर पर खरीदे गए हैं, लेकिन इनको निजी तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। उस समय विधानसभा चुनाव 2012 के लिए गौतम कपूर सेंट्रल हलके से कांग्रेस के उम्मीदवारों के दावेदारों में शामिल थे। 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें