Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली पर घर जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है... Railway ने ट्रेनों को लेकर किए अहम बदलाव

    By Vikas KumarEdited By:
    Updated: Tue, 23 Mar 2021 12:03 PM (IST)

    होली के त्योहार से पहले ट्रेनों में यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। यात्रियों को पर्व की खुशियां अपनों संग व घर जाकर मनाने में कोई दिक्कत न हो इस बात को ध्यान रेलवे रख रहा है। रेलवे 13 होली स्पेशल ट्रेनें शुरू कर रहा है।

    Hero Image
    रेलवे 13 होली स्पेशल ट्रेनें 27 से 31 मार्च तक शुरू कर रहा है।

    जालंधर, जेएनएन। होली से पहले ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है, ऐसे में यात्रियों को पर्व की खुशियां अपनों संग व घर जाकर मनाने में कोई दिक्कत न हो इस बात को ध्यान रेलवे रख रहा है। रेलवे 13 होली स्पेशल ट्रेनें 27 से 31 मार्च तक शुरू कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ट्रेनों में श्री माता वैष्णो देवी कटरा होली स्पेशल 04608 को 28 मार्च, वाराणसी श्री माता वैष्णो देवी कटरा होली स्पेशल 04609 को 30 मार्च, न्यू दिल्ली माता वैष्णो देवी कटरा 02445 को 30 मार्च, श्री माता वैष्णो देवी कटरा न्यू दिल्ली स्पेशल 02446 को 31 मार्च, बठिंडा वाराणसी होली स्पेशल 04998 को 28 मार्च, वाराणसी बठिंडा होली स्पेशल 04997 को 29 मार्च, चंडीगढ़ गोरखपुर स्पेशल 04924 को 30 मार्च, गोरखपुर चंडीगढ़ स्पेशल 04923 को 26 मार्च, नंगल डैम कोलकाता स्पेशल 04520 को 27 मार्च और कोलकाता नंगल डैम स्पेशल 04519 को 29 मार्च, नंगल डैम लखनऊ स्पेशल 04510 को 29 मार्च और लखनऊ नंगल डैम स्पेशल 04509 को 30 मार्च को चलाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ेंः लुधियाना में महिला काे Muslim युवक ने नाम बदल प्रेम जाल में फंसाया, दुष्कर्म करके भागा बिहार; कई बार करवाया गर्भपात

    अब टिकट के साथ पहचान पत्र दिखाना जरूरी

    बता दें कि पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले देखते हुए रेलवे ने टिकट के साथ पहचान पत्र दिखाना जरूरी कर दिया है। यानी रेलवे स्टेशन जाएं तो अपना आधार कार्ड साथ ले जाना न भूलें। आधार कार्ड के बिना स्टेशन में प्रवेश नहीं मिलेगा। अगर आपने पहले से आरक्षित टिकट ले रखा है तो भी आप ट्रेन के समय से 2 घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचें। स्टेशन पहुंचने के बाद आपको चेकिंग लाइन में लगना पड़ेगा। यहां रेलवे अधिकारी आपका रेलवे रिजर्वेशन टिकट और पहचान पत्र देखेंगे। मास्क लगाना अनिवार्य है। सैनिटाइजर व्यवस्था के साथ आपके शरीर का तापमान चेक किया जाएगा। इसके बाद यात्री को विश्राम गृह भेज दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ेंः Night Curfew में अपराधियों को हौसले बुलंद, एक ही रात में 2 मर्डर व पेट्रोल पंप लूट से दहला जालंधर

    यह भी पढ़ेंः Night Curfew में अपराधियों को हौसले बुलंद, एक ही रात में 2 मर्डर व पेट्रोल पंप लूट से दहला जालंधर

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें