Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन ऑयल का अनोखा ऑफर, 25 लीटर डीजल भरवाने पर 2 करोड़ तक के इनाम जीतने का मौका

    By Vikas KumarEdited By:
    Updated: Mon, 19 Apr 2021 10:55 AM (IST)

    इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड आईओसीएल की तरफ से 25 लीटर डीजल एक ही बार वाहन में भरवाने पर दो करोड़ तक के नाम जीतने की ऑफर दी गई है। डीजल भरो इनाम जीतो ऑफर 4 अप्रैल से शुरू की गई है जो 31 जुलाई तक चलेगी।

    Hero Image
    इंडियन ऑयल ने 25 लीटर डीजल भरवाने पर दो करोड़ तक के नाम जीतने की ऑफर दी है।

    जालंधर, जेएनएन। देश की सबसे बड़ी तेल वितरण कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड आईओसीएल की तरफ से 25 लीटर डीजल एक ही बार वाहन में भरवाने पर दो करोड़ तक के नाम जीतने की ऑफर दी गई है। डीजल भरो इनाम जीतो ऑफर 4 अप्रैल से शुरू की गई है, जो 31 जुलाई तक चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन ऑयल जालंधर के डीजीएम रिटेल सेल्स अतुल गुप्ता ने बताया कि इंडियन ऑयल कि उक्त ऑफर देशभर के शहरों में दी गई है और जालंधर में भी हाईवे पर स्थित रिटेल आउटलेट्स पर मौजूद है। उन्होंने बताया कि ऑफर के 4 ग्रांड फिनाले विनर्स को 2-2 लाख रुपए इनाम के रूप में मिलेंगे। 16 मंथली विनर्स को 75-75 हजार रुपए मिलेंगे। पखवाड़े (दो सप्ताह पर चयनित) के 70  विनर्स  को 25-25 हजार रुपए मिलेंगे। 500 साप्ताहिक विजेताओं को 1000-1000 रुपए मिलेंगे।

    डीजीएम अतुल गुप्ता ने बताया कि इस ऑफर के विजेता बनने के लिए सिंगल बिल में कम से कम 25 लिटर डीजल भरवाना होगा। इसके बाद मोबाइल पर  डीलर कोड टाइप करना होगा। स्पेस डालने के बाद बिल नंबर टाइप करना है। फिर स्पेस और जितना डीजल भरवाया है, वह डालना होगा। इसके बाद इस मैसेज को 7799033333 नंबर पर भेज देना होगा। उपभोक्ता को बिल अपने पास संभालकर रखना होगा। ऑफिस संबंधी जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर 022-49192596 नंबर पर कॉल किया जा सकता है।

     

     

     

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner