Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहत की खबर... Indian Oil ने पानीपत रिफाइनरी से जालंधर पहुंचाई 5 टन लिक्विड आक्सीजन

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Sun, 09 May 2021 08:36 AM (IST)

    इंडियन आयल की तरफ से साढ़े 5 टन के लगभग लिक्विड आक्सीजन जालंधर पहुंचा दी गई है। इंडियन आयल की पानीपत स्थित रिफाइनरी से मेडिकल आक्सीजन लेकर एक बुलेट ट्रक जालंधर पहुंचा था। आक्सीजन प्लांट से अब सिलेंडरों में आक्सीजन भरकर अस्पतालों तक इसकी आपूर्ति की जाएगी।

    Hero Image
    जालंधर के होशियारपुर रोड पर स्थित आक्सीजन प्लांट के स्टोरेज टैंक में साढ़े 5 टन लिक्विड आक्सीजन अनलोड की गई।

    जालंधर, [मनुपाल शर्मा]। महानगर के अस्पतालों में कोविड-19 से जिंदगी की जंग लड़ रहे मरीजों के लिए इंडियन आयल कुछ राहत लेकर आई है। इंडियन आयल की तरफ से साढ़े 5 टन के लगभग लिक्विड आक्सीजन जालंधर पहुंचा दी गई है। इंडियन आयल की पानीपत स्थित रिफाइनरी से मेडिकल आक्सीजन लेकर एक बुलेट ट्रक जालंधर पहुंचा था, जिसने शनिवार को साढ़े 5 टन लिक्विड आक्सीजन होशियारपुर रोड पर स्थित एक आक्सीजन प्लांट के स्टोरेज टैंक में अनलोड की है। इस आक्सीजन प्लांट से अब सिलेंडरों में आक्सीजन भरकर अस्पतालों तक इसकी आपूर्ति की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन आयल दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के अस्पतालों में 150 मीट्रिक टन आक्सीजन की मुफ्त आपूर्ति शुरू कर चुकी है। जीवनरक्षक चिकित्सा ग्रेड आक्सीजन का पहला बैच महा दुर्गा चेरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल, नई दिल्ली को भेजा गया था। इसके बाद पंजाब के अमृतसर में भी आक्सीजन की आपूर्ति की गई थी। कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान मेडिकल आक्सीजन की मांग में भारी उछाल के कारण इंडियन आयल ने अपने पानीपत रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स स्थित मोनो एथिलीन ग्लाइकाल (एमईजी) यूनिट में इस्तेमाल होने वाली उच्च शुद्धता आक्सीजन को मेडिकल ग्रेड तरल आक्सीजन का उत्पादन करने के लिए डायवर्ट किया हुआ है।

    -----------------------

    यह भी पढ़ेंः संस्था ने धार्मिक स्थलों को किया सैनिटाइज

    जालंधर। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर की तरफ से शहर के धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज करने की मुहिम जारी है। संस्था के प्रधान रमन अरोड़ा की अगुवाई में जारी मुहिम के तहत शनिवार को मूर्ति तारा देवी मंदिर मिट्ठा बाजार व शीतला माता मंदिर, सकरुलर रोड सहित शहर के कई धार्मिक स्थानों में सैनिटाइज स्प्रे किया गया। इस दौरान मूर्ति तारा देवी मंदिर के प्रधान मोहन लाल अग्रवाल व शीतला माता मंदिर के मुख्य सेवादार कुणाल गोस्वामी ने संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया।