Independence Day से पहले तरनतारन पुलिस ने दबोचे 3 आतंकवादी, एक शौर्य चक्र विजेता बलिवंदर सिंह का हत्यारा
थाना वेरोवाल इलाके से 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से गोला बारूद दो पिस्टल और आधा किलो हेरोइन बरामद की है। बताया जा रहा है कि आतंकी 15 अगस्त के मौके पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

जागरण संवाददात, तरनतारन। Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब को दहलाने की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। पंजाब पुलिस ने तरनतारन के थाना वेरोवाल इलाके से 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार इनमें से एक गुरविंदर सिंह बाबा राजा का 16 अक्टूबर, 2020 को शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह भिखीविंड की हत्या में हाथ था।
इनके कब्जे से गोला बारूद, दो पिस्टल, दो मैगजीन, 13 कारतूस, 635 ग्राम हेरोइन, 100 ग्राम अफीम व 3.95 लाख की ड्रग मनी बरामद की गई है। यह दोनों आतंकी 15 अगस्त पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। हालांकि उससे पहले ही इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया गया।
आतंकी सुख भिखारीवाल और हैरी चट्ठा के करीबी
दूसरे आतंकी की पहचान संदीप सिंह उर्फ काला और तीसरे की गुरप्रीत रंधावा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों आतंकी सुक्खा भिखारीवाल और हैरी चट्ठा के करीबी है। दोनों पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से गोला बारूद, असलहा और नशीले पदार्थ मंगवाकर पंजाब भर में सप्लाई करते थे।
एसएसपी रणजीत सिंह ढिल्लों करेंगे मामला का खुलासा
वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के एक अधिकारी की हत्या में भी बाबा राजा शामिल है। फिलहाल एसएसपी रणजीत सिंह ढिल्लों आज शाम को पूरे मामले का खुलासा करेंगे। उसके बाद ही मामले की पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी। गौरतलब है कि, इससे पहले भी कई बार पंजाब को दहलाने की कोशिश की जा चुकी है।
बता दें कि, बलविंदर सिंह भिखीविंड की हत्या मामले में सुक्खा भिखारीवाला व इंद्रजीत रैषियाना के करीबी सुखप्रीत सिंह उर्फ हैरी चट्ठा अभी फरार है। सूत्रों के मुताबिक यह स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब में धमाका करने की तैयारी में थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।