पंजाब में जमीन के लिए पति को साबित किया मरा, मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी कर दिया आवेदन; फिर ऐसे खुली पोल
जालंधर (Jalandhar Crime) में एक महिला ने अमेरिका में रह रहे अपने पति को मरा बताकर उसकी जमीन हड़पने की कोशिश की। उसने मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया लेकिन पति ने वीडियो जारी कर सच्चाई बताई। पुलिस ने पत्नी सरपंच और पंच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Crime: अमेरिका में रहते पति को मरा दिखाकर उसके नाम की जमीन को अपने नाम पर करवाने के लिए उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का आवेदन करनी वाली पत्नी और नौगज्जा गांव की सरपंच और पंच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जब इसके बारे पति को पता चला तो उसने गांव वालों को अमेरिका से जिंदा होने की वीडियो बनाकर भेजा।
25 साल पहले अमेरिका गए थे कुलदीप सिंह
अमेरिका में रहने वाले कुलदीप सिंह के भतीजे सनवीर सिंह ने करतारपुर पुलिस को शिकायत दी कि उसके चाचा कुलदीप सिंह 25 साल पहले अमेरिका गए थे और वहां पर पक्के न होने के चलते वापस भारत नहीं आ सके। उन्होंने बताया कि कुलदीप सिंह की पत्नी कमलजीत कौर पहले अपने मायके में रहती थी और 2023 में अमेरिका चली गई थी।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में नहाते समय किशोरी की बनाई वीडियो, फिर धमकी देकर की हैवानियत; आरोपी पर केस दर्ज
उन्होंने बताया कि भारत लौटने पर उसकी चाची ने गांव की सरपंच व पंच के साथ मिलकर मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए दस्तावेज तैयार करवा लिए, जिसमें उसके चाचा को मृत घोषित कर जमीन उसके नाम करवाने की तैयारी थी।
जब चाचा कुलदीप सिंह को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने अमेरिका से अपना एक वीडियो बनाकर गांव वालों को भेजा और बताया कि कमलजीत कौर ने अपने साथियों के साथ मिलकर सीनियर मेडिकल अफसर करतारपुर कार्यालय में मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया है।
जांच में सामने आई सच्चाई, खारिज किया आवेदन
एसएमओसीनियर मेडिकल अफसर करतारपुर डॉ. सरबजीत सिंह ने बताया कि कुलदीप सिंह की पत्नी ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरूरी कागजात कार्यालय में जमा करवा दिए थे। गांव पहुंचकर उक्त दस्तावेजों की जांच करने पर सच्चाई का पता चलने पर कार्यालय ने प्रमाण पत्र के लिए आवेदन को खारिज कर दिया।
तीनों आरोपित फरार, तलाश जारीकरतारपुर थाने के प्रभारी रमनदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिलने के बाद कुलदीप सिंह की पत्नी कमलजीत कौर और गांव की महिला सरपंच सुमन व पंच सुखदेव सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ साजिश रचने व धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में वांछित आरोपित फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।