Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET एसएस की परीक्षा में विद्यार्थियों को डेढ़ घंटे पहले पहुंचने होगा, ढाई घंटे में 150 प्रश्न करने होंगे हल

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 11:57 PM (IST)

    जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा सुपर स्पेशलिस्ट (नीट एसएस) 2023 की परीक्षा 29 और 30 सितंबर को होंगी। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी और विद्यार्थियों को करीब डेढ़ घंटा पहले परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करना होगा। परीक्षा को लेकर पहली शिफ्ट नौ बजे से 11.30 बजे तक है। इसमें विद्यार्थियों को रिपोर्टिंग टाइम सुबह सात बजे है और एंट्री सुबह 8.30 बजे तक मिलेगी।

    Hero Image
    NEET एसएस की परीक्षा में विद्यार्थियों को डेढ़ घंटे पहले पहुंचने होगा

    जालंधर, जागरण संवाददाता। जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के चलते राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा सुपर स्पेशलिस्ट (नीट एसएस) 2023 की परीक्षा 29 और 30 सितंबर को होंगी। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी और विद्यार्थियों को करीब डेढ़ घंटा पहले परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करना होगा। परीक्षा को लेकर पहली शिफ्ट नौ बजे से 11.30 बजे तक है। इसमें विद्यार्थियों को रिपोर्टिंग टाइम सुबह सात बजे है और एंट्री सुबह 8.30 बजे तक मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    150 प्रश्न हल करने के लिए ढाई घंटे का समय

    परीक्षा की दूसरी शिफ्ट दोपहर दो से साढ़े चार बजे तक होगी। इसके तहत विद्यार्थियों को 12 बजे से प्रवेश करवाया जाएगा, जबकि 1.30 बजे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा में विद्यार्थियों को 150 प्रश्न हल करने के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा।

    नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (एनबीईएमएस) की तरफ से परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों को हिदायतें जारी कर दी गई है। परीक्षा के मद्देनजर 22 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। विद्यार्थी परीक्षा संबंधी हर अपडेट जानने के लिए एनबीईएमएस की आधिकारिक साइट natboard.edu.in चैक करते रहें।

    प्रवेश पत्र का लिंक भी जनरेट होगा

    परीक्षा को लेकर परीक्षा प्रवेश पत्र का लिंक भी जनरेट होगा। वहीं पर विद्यार्थी अपने से संबंधित जानकारी भर कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए विद्यार्थियों को कम से कम 55 प्रतिशत अंक लाने होंगे। उम्मीदवार जिनके पास मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर मेडिकल डिग्री,प्रोविजनल पास सर्टिफिकेट (एमडी,एमएस, डीएनबी) या समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता है या किसी विशेष प्रवेश सत्र के लिए निर्धारित कट-ऑफ तिथि तक उनके पास होने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- Ludhiana News: निगम के अफसरों के गिरेवान तक पहुंचेगा विजिलेंस का हाथ, सुरवाइजर ने उगले कई नाम

    सुपर स्पेशलिटी पाठ्यक्रमों के लिए पात्र फीडर स्पेशलिटी योग्यता के अनुसार, सूचना बुलेटिन में निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करने के अधीन, एनईईटी-एसएस के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा के माध्यम से ईएनटी, मनोचिकित्सा, बाल चिकित्सा, रेडोयोडायग्नोसिस, माइक्रो वायोलाजी, पैथोलाजी, एनेस्थिसियोलाजी, औषधी विज्ञानी आदि के इच्छुक विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।