Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में ई-रिक्शा से स्पीकर हटाने को कहा तो ASI पर किया हमला, पगड़ी भी उतार दी; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    Updated: Sun, 25 May 2025 01:07 PM (IST)

    जालंधर के लद्देवाली इलाके में एक सब्जी विक्रेता ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। एएसआई ने जब ई-रिक्शा पर लगे लाउडस्पीकर को बंद करने के लिए कहा तो विक्रेता ने उनसे हाथापाई की और उनकी पगड़ी तक उतार दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की आगे जांच जारी है।

    Hero Image
    जालंधर में सब्जी वाले ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस की फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जालंधर। पंजाब के जालंधर शहर के लद्देवाली क्षेत्र में एक ई-रिक्शा पर सब्जी बेच रहे व्यक्ति ने पुलिस कर्मचारी पर हमला कर दिया। यह घटना तब घटी जब एएसआई ने ई-रिक्शा पर लगाए गए लाउडस्पीकर को उतारने और आवाज बंद करने के लिए कहा। इस पर सब्जी विक्रेता ने पुलिस अधिकारी से हाथापाई की। थाना रामा मंडी की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना रामा मंडी में तैनात एएसआई गुरनाम सिंह ने बताया कि वह रविवार को लद्देवाली रोड पर ड्यूटी पर थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक ई-रिक्शा पर सब्जी बेचने वाला व्यक्ति लाउडस्पीकर लगाकर तेज आवाज में प्रचार कर रहा था। इससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही थी।

    एएसआई ने जब उसे स्पीकर बंद करने और उतारने को कहा, तो सब्जी विक्रेता राजकुमार भड़क गया। आरोप था कि राजकुमार ने एएसआई के साथ ना केवल धक्का-मुक्की की, बल्कि उनकी पगड़ी भी उतार दी। एएसआई ने बताया कि इस घटना से न केवल उसकी गरिमा को ठेस पहुंची, बल्कि सरकारी ड्यूटी में बाधा भी उत्पन्न हुई।

    सरकारी ड्यूटी में विघ्न डालने का मामला दर्ज

    एएसआई गुरनाम सिंह की शिकायत पर थाना रामा मंडी पुलिस ने आरोपित राजकुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, जिसमें सरकारी कर्मचारी पर हमला, ड्यूटी में विघ्न डालना जैसे आरोप शामिल हैं। पुलिस ने आरोपित को तत्काल गिरफ्तार कर लिया और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।