नौकर मंडराता रहता था मालकिन के इर्द-गिर्द, मालिक को शक हुआ तो मरवा डाला
मालिक को अपने नौकर पर शक था कि उसके मालकिन से अवैध संबंध था। इस पर उसने उसी रिश्तेदार को सुपारी देकर नौकर की हत्या करवा दी।
जेएनएन, जालंधर। घर का नौकर अक्सर मालकिन के इर्द-गिर्द मंडराता रहता था। इस पर मालिक को शक हुआ कि उसकी पत्नी के नौकर से अवैध संबंध हैं। फिर क्या था उसका पारा चढ़ गया। उसने नौकर के ही रिश्तेदार व उसके एक अन्य साथी को सुपारी देकर नौकर की हत्या करवा दी।
पुलिस के मुताबिक, बंबियावाल निवासी व्यक्ति को अपनी पत्नी और नौकर के बीच अवैध संबंध होने का शक था। उसने मृतक के ही रिश्तेदार व साथी को 50-50 हजार रुपये सुपारी का लालच देकर वारदात को अंजाम दिया था, जब सुपारी के पैसे नहीं मिले तो एक हत्यारोपी ने शराब के नशे में गांववासियों के सामने सारी हकीकत बयां कर दी थी। इसके बाद मामले का खुलासा हो सका। सदर पुलिस ने आरोपी का 27 फरवरी तक रिमांड लिया है।
यह भी पढ़ें: विवाह की रस्मों के दौरान दूल्हे को आया गुस्सा, फिर जो हुआ वो सबने देखा
एसएचओ नरेश जोशी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में राजेश के ताया का लड़का बिहार में सुपौल जिले के तुला पट्टी पीपरा गांव निवासी अजय यादव व लोटो टोला बोहरा घाट निवासी शिव लाल व इनके मालिक बंबियावाल निवासी प्रीतपाल सिंह शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: लड़की को अकेला देख अचानक घर में घुसा युवक और फिर बनाया हवस का शिकार
राजेश तीन माह पहले बिहार से बंबियावाल में प्रीतपाल के खेतों में काम करने आया था। पुलिस के मुताबिक, प्रीत पाल को शक था कि राजेश कुमार के उसकी पत्नी राजविंदर कौर से अवैध संबंध हैं। प्रीतपाल ने अजय के साथ मिलकर उसकी हत्या का प्लान बनाया। इसमें शिवलाल को भी शामिल किया गया। हत्या के बाद दोनों को 50-50 हजार रुपये देने की डील हुई थी।
यह भी पढ़ें: अधेड़ ने पड़ोसी की16 वर्षीय लड़की को बुलाया घर और फिर करने लगा दुष्कर्म का प्रयास
अजय को पता था कि रोजाना राजेश कुमार शाम 6.30 बजे के करीब खेतों में शौच के लिए जाता है। जहां अंधेरे में शिवलाल ने राजेश के हाथ पकड़े तो अजय ने उसके पेट में चाकू से लगातार कई वार किए। चाकुओं से गोदने के बाद जब राजेश गिर गया तो उसे मरा समझकर दोनों खेतों से डेरे पर पहुंच गए। इधर, पौने घंटे बाद अजय ने राजेश को खोजने का ड्रामा शुरू किया और खेतों तक पहुंचा, जहां सांस चलने पर प्रीतपाल की गाड़ी से उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। अब पुलिस ने पूरे हत्याकांड का खुलासा कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।