Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल्डिंग ब्रांच की लिस्ट में वेस्ट हलके की अवैध कालोनियों का जिक्र नहीं

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jan 2021 07:57 PM (IST)

    बिल्डिंग ब्रांच की लेटलतीफी के कारण अभी तक वेस्ट हल्के में किसी भी अवैध कालोनी को जिक्र नहीं है।

    Hero Image
    बिल्डिंग ब्रांच की लिस्ट में वेस्ट हलके की अवैध कालोनियों का जिक्र नहीं

    जागरण संवाददाता, जालंधर : बिल्डिंग ब्रांच की लेटलतीफी के कारण अभी तक वेस्ट हल्के में किसी भी अवैध कालोनी को जिक्र नहीं है, जबकि उनकी तरफ से सेंट्रल, कैंट और नार्थ विधानसभा हलके की अवैध कालोनियों की लिस्टें तैयार हो चुकी हैं। टाउन प्लानिंग एंड बिल्डिंग एडहाक कमेटी के चेयरमैन निर्मल सिंह निम्मा ने कहा कि जो बिल्डिंग ब्रांच को अवैध कालोनियों की लिस्ट दी गई है। उसमें सेंट्रल, कैंट, नार्थ विधानसभा हलके की अवैध कालोनियां शामिल हैं, जबकि वेस्ट हलके की लगभग 100 कालोनियां हैं। इनके बारे में पता लगाया जा रहा है। सोमवार को निगम हाउस की बैठक होगी। मंगलवार को बिल्डिंग ब्रांच कैंट हलके की 18 कालोनियों की पैमाइश करेगी और कालोनियों के रकबे के बारे में जानकारी देगी, जिससे पता चल सकेगा कि कितनी अवैध कालोनियों कितने रकबे में काटी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अवैध कालोनियों को लेकर तैयार की लिस्टों में वेस्ट हलके की कालोनियों का जिक्र न होना कार्यप्रणाली को संदेह के घेरे में लाती है। बिल्डिंग एडहाक कमेटी के चेयरमैन निर्मल सिंह निम्मा का कहना है कि तैयार की गई लिस्टों में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया गया है, जबकि हुआ यह है कि बिल्डिंग ब्रांच ने उन्हें धोखे में रखा है कि वे वेस्ट हलके की लिस्ट बना रहे हैं, मगर किसी ने भी लिस्ट तैयार करके नहीं दी। जिसे लेकर एसटीपी परमपाल के साथ बहस भी हुई थी और अब वेस्ट के हलके की अवैध कालोनियों की जानकारी दी जाएगी। लिस्ट आने के बाद वेस्ट हलके की कालोनियों के रकबे की भी पैमाइश की जाएगी।