NIRF Rankings: आइआइटी रोपड़ को 22वां और अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को 44वां स्थान
एनआइआरएफ की वर्ष 2022 की रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रोपड़ को 22वां जबकि अमृतसर स्थित गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) को 44वां स्थान मिला है। वहीं यूनिवर्सिटी कैटेगरी में पीयू चंडीगढ़ को 25वां स्थान मिला है जबकि पिछले साल 23वां रैंक था।

जासं, रूपनगर/अमृतसर: राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ- NIRF Rankings) की वर्ष 2022 की रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रोपड़ को 22वां, जबकि अमृतसर स्थित गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) को 44वां स्थान मिला है। आइआइटी रोपड़ के निदेशक प्रोफेसर राजीव आहूजा ने कहा कि आइआइटी रोपड़ इंजीनियरिंग श्रेणी में 22वें, जबकि समग्र श्रेणी में 35वें स्थान पर रही।
आइआइटी रोपड़ ने अनुसंधान एवं व्यावसायिक अभ्यास में 38.79 स्कोर, जबकि शिक्षण और संसाधन में 81.07 स्कोर हासिल किया। स्नातक परिणाम में आइआइटी रोपड़ का स्कोर 68.76, आउटरीच व समावेशिता (ओआइ) में 63.67 रहा। प्रो. आहूजा ने कहा कि कड़ी मेहनत के लिए कोई शॉर्ट-कट मेथड नहीं है और हम सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
जीएनडीयू की रैंकिंग में 9 अंकों का सुधार
वहीं, जीएनडीयू की रैंकिंग में इस साल नौ अंकों का सुधार हुआ है। पिछली बार जीएनडीयू को 53वां स्थान मिला था। वीसी डा. जसपाल सिंह संधू ने कहा कि चार साल के दौरान जीएनडीयू का एच-इंडेक्स 64 से बढ़ कर 125 हो गया है। यहां पर दी जाने वाली उच्च शिक्षा और सारे स्टाफ की ओर से की जा रही कड़ी मेहनत का नतीजा है कि जीएनडीयू लगातार देश की टाप यूनिवर्सिटियों में शामिल हो रही है।
पीयू चंडीगढ़ को झटका
दूसरी ओर, एनआईआरएफ की रैंकिंग में पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) चंडीगढ़ को झटका, यूनिवर्सिटी कैटेगरी में मिला 25वां स्थान, पिछले साल 23वां रैंक था।
क्या है एनआईआरएफ रैंकिंग, जानिए
एनआइआरएफ देश में उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए एक स्वदेशी रैंकिंग ढांचा है। संस्थानों को विभिन्न मापदंडों के तहत स्थान दिया जाता है। भारत के शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को नई दिल्ली में परिणामों की घोषणा की। इस बार एनआइआरएफ 2022 में भाग लेने वाले कालेजों की संख्या में वृद्धि हुई है। इस वर्ष कुल 7254 उच्च शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया है जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 6272 थी।
11 श्रेणियों के आधार पर की गई रैंकिंग की घोषणा
उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग की घोषणा 11 श्रेणियों के आधार पर की गई। जिसमें ओवरआल, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, कालेजों, प्रबंधन, फार्मेसी, चिकित्सा, आर्किटेक्चर, और कानून, दंत चिकित्सा, अनुसंधान शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।