वरिंदर शर्मा की जगह घनश्याम थोरी बने जालंधर के नए डीसी, निगम कमिश्नर लाकड़ा का भी तबादला
जालंधर के निगम कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा को डायरेक्टर सोशल वेलफेयर वूमेन एंड चाइल्ड बनाया गया है। उनकी जगह करनेश शर्मा को नया नगर निगम कमिश्नर बनाया गया है।
जालंधर, जेएनएन। प्रदेश सरकार ने शनिवार को डीसी वरिंदर शर्मा और नगर निगम के कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा के तबादले का आदेश जारी किए हैं। दैनिक जागरण ने शनिवार को ही इस तबादले की आशंका जाहिर कर दी थी, जिस पर अब सरकार ने मुहर लगा दी है। तीन साल तक जालंधर के डीसी रहे आईएएस अफसर वरिंदर शर्मा को लुधियाना का नया डीसी बनाया गया है। वहीं, संगरूर के डीसी घनश्याम थोरी जालंधर के नए डीसी होंगे।
जालंधर के निगम कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा को डायरेक्टर सोशल वेलफेयर वूमेन एंड चाइल्ड बनाया गया है। उनकी जगह करनेश शर्मा को नया नगर निगम कमिश्नर बनाया गया है। करुणेश शर्मा को स्मार्ट सिटी के सीईओ और जेडीए के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर की जिम्मेवारी भी मिली है। इस पद पर तैनात रहीं शेना अग्रवाल को नवांशहर शहर का डीसी मनाया गया है।
निगम कमिश्नर के तबादले को लेकर शहर की सियासत गरमा गई है। चर्चा यह भी है कि निगम कमिश्नर का तबादला शहर में विकास कार्य नहीं करवा पाने का ठीकरा फोड़ने के तहत किया गया है ताकि शहर की जनता के बीच कांग्रेस के सभी विधायकों की छवि अच्छी बनी रहे।
अब पुलिस कमिश्नर के तबादले की चर्चा
डीसी व निगम कमिश्नर के तबादले के बाद अब पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर के तबादले की भी चर्चा है इससे पहले भी उनके वरिंदर शर्मा के साथ ही लुधियाना के पुलिस कमिश्नर के तौर पर तबादले की बात चली थी। चर्चा है कि जालंधर में लुधियाना में तैनात राकेश अग्रवाल या फिर हाल ही में यहां से बदले आइजी नौनिहाल सिंह को पुलिस कमिश्नर लगाया जा सकता है।
थोरी अब तक संगरूर के थे डीसी
घनश्याम थोरी संगरूर में डिप्टी कमिश्नर रहने के बाद अब जालंधर आ रहे हैं। इससे पहले वह लुधियाना में भी बतौर निगम कमिश्नर भी काम कर चुके हैं। घनश्याम थोरी 2009 बैच के आईएएस अफसर हैं। वह मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।