Punjab IAS/PCS Transfers: दीपशिखा शर्मा जालंधर नगर निगम की नई कमिश्नर, डीसी थोरी बने जेडीए के मुख्य प्रशासक
साल 2015 बैच की अधिकारी दीपशिखा शर्मा इससे पहले रूपनगर में एडीसी के दौर पर काम कर रही थी। नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर ज्योति बाला मट्टू का भी तबादला हो गया है। पंजाब सरकार ने बुधवार को 81 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है।

जागरण संवाददाता, जालंधर। आईएएस दीपशिखा शर्मा जालंधर नगर निगम की नई कमिश्नर नियुक्त की गई हैं। वह आईएएस करनेश शर्मा की जगह लेंगी। साल 2015 बैच की आईएएस अधिकारी दीपशिखा शर्मा इससे पहले रूपनगर में एडीसी के दौर पर काम कर रही थी। नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर ज्योति बाला मट्टू का भी तबादला हो गया है।
पंजाब सरकार ने बुधवार को 81 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। जालंधर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी को जालंधर डेवलपमेंट अथारिटी एवं पुडा के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर की भी जिम्मेवारी दी गई है। जालंधर नगर निगम ने इस समय अधिकारियों की कमी चल रही है और ज्वाइंट कमिश्नर के अब 3 पद खाली हो गए हैं। स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ पद पर अभी किसी की नियुक्ति नहीं की गई है इस पद पर करनेश शर्मा ही जिम्मेदारी निभा रहे थे।
लुधियाना की डीसी सुरभि मलिक को दिया ग्लाडा का दायित्व
पंजाब सरकार की ओर से जारी सूची में हाल में लुधियाना की डीसी नियुक्त की गईं सुरभि मलिक को द ग्रेटर लुधियाना विकास प्राधिकरण की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें प्राधिकरण का मुख्य प्रशासक नियुक्त किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।