Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में घरेलू बगीचों में सब्जियों की पैदावार को लेकर बागवानी विभाग की कवायद, ट्रेनिंग कैंप किए शुरू

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 11 Mar 2021 12:20 PM (IST)

    जालंधर में बागवानी विभाग की ओर से ट्रेनिंग कैंप शुरू कर दिए है। डा. पठानियां ने बताया कि बागबानी विभाग पंजाब की तरफ से राज्य भर में गर्मी के सीजन में 40 हजार सब्जी बीज किट तैयार करके आम लोगों को कम कीमत पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

    Hero Image
    जालंधर में बागवानी विभाग की ओर से ट्रेनिंग कैंप शुरू हुए।

    जालंधर, जेएनएन। जालंधर में बागबानी विभाग की तरफ से लोगों को कीटनाशक दवाएं और खाद से बिना गर्मी सीजन की ताजी सब्जियों की पैदावार घरेलू बगीचों में करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। बागवानी विभाग की ओर से ट्रेनिंग कैंप शुरू कर दिए गए हैं। डिप्टी डायरेक्टर बागबानी डा. विपन चंद्र पठानिया ने बताया कि सब्जियों का जीवन में बहुत महत्व है, क्योंकि आम व्यक्ति को सेहतमंद रहने के लिए संतुलित खुराक जिस में विटामिन, प्रोटीन आदि की जरूरत पड़ती है। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को प्रतिदिन 300 ग्राम ताजी सब्जियों का प्रयोग करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. पठानिया ने आगे बताया कि बागबानी विभाग पंजाब की तरफ से राज्य भर में गर्मी के सीजन में 40 हजार सब्जी बीज किट तैयार करके आम लोगों को कम कीमत पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले साल बागबानी विभाग की तरफ से एक लाख सब्जी बीज किट तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। किटें बागबानी विभाग के दफ्तरों से 80 रुपये की कीमत पर प्राप्त की जा सकती हैं। यह प्रशिक्षण कैंप कीटनाशक दवाओं और खाद से बिना ताजी सब्जियों की पैदावार में बहुत लाभदायक सिद्ध होगा। लोगों को पौष्टिक सब्जियां की पैदावार अपनी, घरेलू बगीचों में करनी चाहिए। आत्मा योजना के अंतर्गत दिव्या ज्योति जागृति संस्थान के सहयोग के साथ प्रशिक्षण कैंप भी लगाया गया। 

    सहायक डायरेक्टर बागबानी डा. भजन सिंह सैनी ने बताया कि बागबानी विभाग की किट के साथ चार से पांच लोगों का परिवार 4 मरले में उसमें बताई जुगतबंदी के साथ बिजाई करके न सिर्फ छह महीनों के लिए 350-400 किलो ताजी सब्जियों की पैदावार कर सकते हैं, बल्कि इन की खरीद पर आने वाला खर्च भी बचा सकते हैं।

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें