आर्य समाज मंदिर माडल टाउन में सहयोग देने वाले सम्मानित
महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती को लेकर आर्य समाज मंदिर माडल टाउन में जारी समारोह संपन्न हो गया। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जालंधर
महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती को लेकर आर्य समाज मंदिर माडल टाउन में जारी समारोह संपन्न हो गया। इस दौरान समारोह में सहयोग देने वालों को सम्मानित किया गया। वहीं जिले भर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में आहुतियां देकर जीवन को कृतार्थ किया। मंदिर कमेटी के प्रधान अरविद घई की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का आगाज वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। इसमें पंडित सत्यप्रकाश शास्त्री व पंडित बुद्धदेव विद्यालंकार ने पूजा संपन्न करवाई।
इसके उपरांत रश्मि घई ने 'तेरी सूरज जो मन में बसी है, क्या करूं जाकर मंदिर शिवालय' सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। सुरिंदर सिंह गुलशन ने भी भजन गाए। अरविद घई ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए प्रयास करना हर इंसान की नैतिक जिम्मेदारी है। परमात्मा के प्रकाश से ही पूरा संसार रोशन हुआ है। महर्षि दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज के प्रचार व प्रसार के लिए जो प्रयास किए थे, उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने मंदिर कमेटी द्वारा आर्य समाज के प्रचार व प्रसार के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में भी बताया। आरती पूजा के उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अजय महाजन, प्रिसिपल विनोद कुमार सिंह, प्रिसिपल सोमदत्त भगत, कुलभूषण धीर, अखिल, एसपी सहदेव, डा. रमेश सुखीजा, जगदीश शर्मा, प्रोमिला अरोड़ा, सुमन देवी, राज किरण भगत, मनीष बक्शी, उमा तनेजा, पूर्णचंद्र अरोड़ा, सुधा भारती व परमजीत सिंह मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।