सहायक स्टाफ को दें पूरा सम्मान : डा. सरीन
एचएमवी में अंतरर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस को प्रति आभार दिवस के रूप में मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता प्रिसिपल डा. अजय सरीन ने की। लेबर डे हमें यह याद दिलाता है कि हमारा सहायक स्टाफ संस्थान के वास्तविक निर्माता हैं। उन्हें पूरा आदर-सम्मान देना चाहिए।

जासं, जालंधर : एचएमवी में अंतरर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस को प्रति आभार दिवस के रूप में मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता प्रिसिपल डा. अजय सरीन ने की। लेबर डे हमें यह याद दिलाता है कि हमारा सहायक स्टाफ संस्थान के वास्तविक निर्माता हैं। उन्हें पूरा आदर-सम्मान देना चाहिए।
इस दौरान सहायक स्टाफ के सदस्यों को सम्मानित किया गया। सुपरिटेंडेंट जरनल लखविदर सिंह ने सभी सदस्यों की तरफ से संस्थान के इस प्रयास पर आभार व्यक्त किया। सुप्रिटेंडेंट एडमन रवि मैनी, मनोहर लाल, मदन लाल, सचिन कुमार, कमलजीत, तेज कुमार, दूध नाथ, शिव लाल, बेचन लाल, अजय कुमार, रविदर सिंह, मनोज कुमार, रजनी, सोना रानी, बलविदर सिंह, अवतार सिंह, जोगिन्दर प्रसाद और तीर्थ कुमार भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।