पठानकोट-जालंधर हाइवे पर तेज रफ्तार गाड़ी व बाइक में टक्कर, एक की मौत; मामला दर्ज
Accident in Jalandhar पठानकोट-जालंधर पर बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अजीत रिसोर्ट के नजदीक पड़ती पुली पर स्विफ्ट गाड़ी की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि उसके साथ बैठी महिला घायल हो गई।

भोगपुर (जालंधर), जेएनएन। नेशनल हाईवे पठानकोट-जालंधर में अजीत रिसोर्ट के नजदीक पड़ती पुली पर स्विफ्ट गाड़ी की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठी महिला घायल हो गई।
काला बकरा की रहने वाली चरनजीत कौर ने बताया कि वे पति लखवीर सिंह के साथ ढड्डा सनौरा से गांव काला बकरा नेशनल हाईवे पर आ रही थी। दोपहर 1.30 बजे अजीत रिसोर्ट के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट गाड़ी के ड्राइवर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे वे दोनों सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए। मल्ल साहिब सिंह निवासी गांव खख थाणा टांडा ने दोनों को अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान लखवीर सिंह की मौत हो गई।
चरनजीत कौर ने पुलिस को बयान दर्ज करवाते बताया कि उसके पति लखवीर सिंह की मौत गाड़ी के तेज रफ्तार होने के कारण हुई है, जिसके लिए गाड़ी चालक पर बनती कार्रवाई की जाए। केस दर्ज कर लिया गया है।
शराब के नशे में फंदा लगाने का किया प्रयास
जालंधर। मकसूदां मंडी में झुग्गियों में रहने वाले युवक ने अपने परिवार वालों से झगड़ा कर फंदा लगाने का प्रयास किया। थाना एक के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि कैलाश नामक युवक ने होली के दौरान जमकर शराब पी ली और परिवार से झगड़ा करने लगा। उसने अपने घर के पास ही एक पेड़ से फंदा लगा कर जान देने का प्रयास किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।