Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: अदालतों के फेर में फंसे पंजाब के कई जिले... फगवाड़ा सहित कई शहरों की नई वार्ड बंदी को लेकर SC में आज होगी सुनवाई

    Updated: Thu, 08 Feb 2024 10:22 AM (IST)

    Punjab News पंजाब के जालंधर की नई वार्ड बंदी को लेकर हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। लेकिन इससे पहले वीरवार यानी आजसुप्रीम कोर्ट में फगवाड़ा व कुछ अन्य शहरों की नई वार्ड बंदी को लेकर सुनवाई होनी है। फगवाड़ा की नई वार्ड बंदी को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था और नए सिरे से वार्ड बंदी के आदेश दिए थे।

    Hero Image
    फगवाड़ा सहित कई शहरों की नई वार्ड बंदी को लेकर SC में आज होगी सुनवाई

    जागरण संवाददाता, जालंधर। (Punjab News) जालंधर की नई वार्ड बंदी को लेकर हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। उससे पहले वीरवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में फगवाड़ा व कुछ अन्य शहरों की नई वार्ड बंदी को लेकर सुनवाई होनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फगवाड़ा की नई वार्ड बंदी को हाई कोर्ट ने किया था खारिज

    जालंधर के केस की हाई कोर्ट में सुनवाई इसी वजह से सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद रखी गई थी ताकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक ही बाकी शहरों के केसों का निपटारा हो सके। फगवाड़ा की नई वार्ड बंदी को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था और नए सिरे से वार्ड बंदी के आदेश दिए थे।

    यह भी पढ़ें- Punjab Weather Update: शीतलहर का कहर जारी, पंजाब का यह जिला रहा सबसे ज्यादा ठंडा; जनता को आज से मिलेगी राहत

    वार्डबंदी को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर सबकी नजर

    हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। अगर सुप्रीम कोर्ट में भी हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रहता है तो 9 फरवरी को हाई कोर्ट में जालंधर की वार्डबंदी को लेकर होने वाली सुनवाई प्रभावित होगी। अगर फगवाड़ा की नई वार्डबंदी को खारिज करने का फैसला बरकरार रहता है तो जालंधर की नई वार्डबंदी को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर सबकी नजर रहेगी।

    निगम चुनाव अगस्त में संभव

    जालंधर की नई वार्डबंदी को लेकर शहर के वकीलों ने केस याचिका दायर की थी। याचिका में नई वार्डबंदी में कई खामियां उठाई हैं। हालांकि नगर निगम चुनाव अब लंबे समय के लिए टाल गए हैं क्योंकि जल्द ही लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो सकती है। निगम चुनाव अगस्त महीने के बाद ही संभव हो पाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: सरकारी स्कूलों में Mid Day Meal के मेन्यू में हुआ बदलाव, अब छात्रों को खाने के साथ मिलेगा यह फल