Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेरा ब्यास मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने हंसराज हंस को दिया सांत्वना, पत्नी रेशम कौर के निधन पर जताया दुख

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 10:37 PM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का 3 अप्रैल को निधन हो गया। उनके निधन पर सांत्वना जताने के लिए डेरा ब्यास मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Gurinder Singh Dhillon) रविवार को हंसराज हंस (Hansraj Hans) के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हंसराज हंस के साथ सांत्वना व्यक्त करते हुए पारिवारिक सदस्यों को आशीर्वाद दिया।

    Hero Image
    हंसराज हंस के घर सांत्वना देने पहुंचे डेरा ब्यास मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर के निधन पर सांत्वना जताने डेरा ब्यास मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों रविवार को पहुंचे।

    इस दौरान उन्होंने हंसराज हंस के साथ सांत्वना व्यक्त करते हुए पारिवारिक सदस्यों को आशीर्वाद दिया। हंसराज हंस की पत्नी रेशम कर का दो अप्रैल को निधन हो गया था। उनका उपचार टैगोर अस्पताल में चल रहा था। जहां पर तबीयत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हंसराज हंस के घर जुटने लगे लोग

    इस अवसर पर उनके साथ विधायक रमन अरोड़ा सहित गणमान्य मौजूद थे। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों इससे पूर्व कैंट स्थित सत्संग घर पहुंचे थे। वहीं हंसराज हंस के घर पहुंचने की सूचना मिलते ही डेरा सत्संग ब्यास के अनुयायी उनके घर के बाहर जुटने शुरू हो गए। भारी सुरक्षा के बीच हंसराज हंस के घर पहुंचे बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का दीदार पाने के लिए उनके पहुंचाने तथा वापस लौटने तक लोग बार सड़कों पर खड़े रहे।

    तीन अप्रैल को किया गया अंतिम संस्कार

    हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का अंतिम संस्कार शनिवार को हंसराज हंस के पैतृक गांव सफीपुर में होगा। प्रसिद्ध गायक दलेर मेहंदी हंसराज हंस के समधी हैं। रेशम कौर के निधन की सूचना मिलते ही गायिका अमर नूरी, पूर्व एसएसपी राजिंदर सिंह, रोमी रंजन, मंगी माहल, खान साब, दीपक हंस, दलजीत समेत कई कलाकार हंसराज हंस और उनके बेटों नवराज हंस और युवराज हंस से संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। बता दें कि रेशम कौर बॉलीवुड गायक दलेर मेहंदी की समधन भी थीं। दलेर मेहंदी की बेटी अजीत कौर का विवाह रेशम कौर के बेटे नवराज हंस से हुआ है।