GuruPurab 2022: श्री हरिमंदिर साहिब में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, जालंधर में भी दिखी रौनक; देखिएं PICS
GuruPurab 2022 देश भर में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह की ठंड भी श्रद्धालुओं का जोश ठंडा नहीं कर पाई है। श्रद्धालु तड़के से ही सरोवर में स्नान करने के बाद गुरु चरणों में नतमस्तक हो रहे हैं।

आनलाइन डेस्क, अमृतसर/जालंधर। GuruPurab 2022: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव काे लेकर हर जगह भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। देश भर में पारंपरिक श्रद्धा और आस्था के साथ प्रकाश पर्व को मनाया जा रहा है। वहीं गुरु की नगरी अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब में तड़के से ही भारी भीड़ देखने को मिली।
श्री हरिमंदिर साहब की परिक्रमा में लगी लंबी लाइनें
बड़ी संख्या में संगत गुरु चरणों में माथा टेकने के लिए उमड़ पड़ी। श्रद्धालु सरोवर में स्नान करने के बाद गुरु चरणों में माथा टेककर आशीर्वाद ले रहे हैं। माथा टेकने वाले श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा में भी देखने को मिली। वहीं जालंधर शहर में भी प्रकाश पर्व को लेकर काफी रौनक देखने को मिल रही है। इस अवसर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें श्रद्धालु आस्था के रंग में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं।
अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब में प्रकाश पर्व के मौके पर बड़ी संख्या में संगत नतमस्तक होने पहुंची।इस मौके लोगों की लंबी कतारें लग गईं। जितनी संगत माथा टेक कर बाहर निकल रही थी, उससे कहीं ज्यादा और चली आ रही थीं।

.jpg)
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर शबद गायन के साथ संगत को निहाल करते हुए रागी। इस दाैरान लाेगाें का उत्साह देखते ही बनता था। हर कोई भक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा था।

जालंधर के एक गुरुद्वारे में कीर्तन सुनती हुई संगत। शहर में सुबह से ही गुरुघराें में संगत की कतारें लगनी शुरू हाे गई थी। गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन में संगत को धार्मिक पुस्तकें भी वितरित की गईं।
यह भी पढ़ें-Sidhu Moose Wala: मूसेवाला के नए गीत ‘VAAR’ ने मचाया धमाल, एक घंटे में ही मिले इतने लाख व्यूज़
यह भी पढ़ें- GuruPurab 2022 : मिटी धुंध जग चाणन होआ...बाबा नानक के रंग में रंगा पूरा पंजाब, गुरुद्वारों में उमड़ी संगत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।