ये इंसान नहीं जानवर हैं....गुरदासपुर में हथौड़े से गायों की हत्या कर रहे थे, आधी रात पुलिस आपरेशन में 11 गिरफ्तार
गुरदासपुर पुलिस के 40 जवानों ने आधी रात को आपरेशन चलाकर 11 लोगों को गिरफ्तार करके उन पर केस दर्ज किया है। सभी आरोपित धारीवाल के गांव कल्याणपुर व बदेशा गांव के बीच आने वाले रास्ते में चल रहे हड्डारोड़ी में जिंदा गायों को मार रहे थे।

बाल कृष्ण कालिया, गुरदासपुर। धारीवाल में पिछले लंबे समय से चल रही हड्डारोड़ी में अवैध बूचड़खाने का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस के 40 जवानों ने आधी रात को आपरेशन चलाकर 11 लोगों को गिरफ्तार करके उन पर केस दर्ज किया है। सभी आरोपित धारीवाल के गांव कल्याणपुर व बदेशा गांव के बीच आने वाले रास्ते में चल रहे हड्डारोड़ी कम अवैध बूचड़खाने में जिंदा गायों को मार रहे थे। दबिश के समय आरोपितों ने तीन गायों को सिर पर हथौड़े से वार करके मार दिया था। एक गाय अधमरी हालत में थी जबकि चार को बचा लिया गया। गायों को उनकी नाक के अंदर से रस्सी और पैरों से भी बांधा गया था। पुलिस ने आरोपितों को काबू करने के बाद गायों को पशु अस्पताल पहुंचाया है। मृत गायों का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इन पर मामला दर्ज
आरोपितों में हड्डारोड़ी का मास्टरमाइंड नियामत मसीह निवासी तरीजा नगर, धारीवाल, रवि निवासी चक्क दीपेवाल (धारीवाल), विक्की पुत्र जैमस मसीह निवासी तरीजा नगर, रवि पुत्र नियामत मसीह तरीजा नगर, थामस मसीह पुत्र जैमस मसीह, जैसम मसीह पुत्र कुन्नण मसीह, जोनी पुत्र हैपी, तरीजा नगर, बलकार मसीह पुत्र सरदार मसीह तरीजा नगर, वसीक, नासक और तनवीर निवासी ननौटा, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
ऐसे पकड़ में आए आरोपित
एसएसपी डा. नानक सिंह को सूचना मिली की कि कुछ लोग गायों को गांव कल्याणपुर में ले जाकर वहां पर उनका कत्ल करके कच्चा मास पैकेट में बंद करके उसे अन्य स्थानों में बेचते हैं। इस पर डीएसपी राजेश कक्कड़, सीआईए स्टाफ के इंचार्ज विश्वामित्र, थाना सदर गुरदासपुर के एसएचओ जितेंद्र कुमार और थाना धारीवाल के एसएचओ अमनदीप सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स ने रात दो बजे आपरेशन शुरू किया। सुबह पांच बजे तक कार्रवाई में पुलिस ने बड़ी संख्या में जिंदा व घायल गायें बरामद की। गायों के ऐसे अंग भी बरामद किए गए, जिनसे मांस निकालने की तैयारी शुरु कर दी गई थी।

गुरदासपुर गो हत्या कर रहे आरोपितों से बरामद हथौड़ा, कुल्हाड़ी व अन्य।
20 फीट ऊंचा कंकाल का ढेर मिला
दरअसल, जिस जगह पर यह बूचड़खाना चल रहा था, वहां पर किसी भी व्यक्ति का दो मिनट तक खड़े रहना मुश्किल है। भयानक दुर्गंध को देखकर पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए। बता दें कि मास्टर माइंड नियामत मसीह लंबे समय से यहां पर गायों को मारकर उनके मांस बेच रहा था। यहां जानवरों के कंकालों का 20 फीट ऊंचा ढेर मिला है।
नेताओं में श्रेय लेने की होड़
एसएसपी डा. नानक सिंह ने बताया कि यह पूरा आपरेशन पुलिस ने खुद किया है। सोमवार रात्रि डेढ़ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक पुलिस के 40 जवान कार्रवाई में लगे रहे। इस बीच कुछ नेता इस पूरे प्रकरण का श्रेय लेते दिखाई दे रहे हैं।
एसएसपी बोले- मामले में हो सकते हैं अहम खुलासे
उधर, एसएसपी गुरदासपुर डा. नानक सिंह का कहना है कि मामले के सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में आगे होने वाले अहम खुलासे भी किए जाएंगे। फिलहाल सभी आरोपित पुलिस की हिरासत में हैं।
यह भी पढ़ें - जालंधर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, सबसे पहले श्री देवी तालाब मंदिर में टेका माथा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।