Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदास मान ने नए गीत 'गल्ल सुनो पंजाबी दोस्तों' से बयां किया दर्द, कनाडा में शो के दौरान कहे शब्दों को सही बताया

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2022 10:10 PM (IST)

    पंजाबी लोक गायक गुरदास मान की ओर से जारी किया गया नया गीत गल्ल सुनो पंजाबी दोस्तों काफी चर्चा में है। इस गीत में गुरदास मान ने अपने दिल की टीस को पेश किया है। गुरदास मान ने उनको गद्दार कहने वालों पर जहां शिकवा जाहिर किया।

    Hero Image
    गुरदास मान ने नए गीत से अपना दर्द बयां किया है।

    बठिंडा [गुरप्रेम लहरी]: पंजाबी लोक गायक गुरदास मान की ओर से बुधवार को जारी किए गए नए गीत 'गल्ल सुनो पंजाबी दोस्तों' काफी चर्चा में है। यह गीत इस समय ट्रेंडिंग में पहले स्थान पर चल रहा है। इस गीत में गुरदास मान ने अपने दिल की टीस को पेश किया है। गुरदास मान ने उनको गद्दार कहने वालों पर जहां शिकवा जाहिर किया। वहीं कनाडा में चलते शो के दौरान उनके द्वारा कहे गए शब्दों को भी सही बताया है। इस गीत के वीडियो में गुरदास मान ने अपने प्रसिद्ध गीतों का भी जिक्र किया कि पंजाबियों ने मेरे इन गीतों को दरकिनार करते हुए मुझे पंजाबी मां बोली का गद्दार बोल दिया, जबकि उन्होंने तो पूरी जिंदगी ही पंजाबी मां बोली की सेवा की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदास मान ने उनको गद्दार कहने वालों पर शिकवा जाहिर करते हुए 'गल्ल सुनो पंजाबी दोस्तो कुछ लेंदे सोच विचार' गीत की शुरुआत में ही कहा कि उन्होंने मुझे पूछा कि तेरे देश की बोली कौन-सी है, जबकि हर प्रदेश की अपनी बोली है, लेकिन देश की एक बोली ऐसी भी होनी चाहिए जो सबको मंजूर हो ताकि देश के लोग एक दूसरे की बात को समझ सकें। मैं पंजाबी मां बोली का बेटा हूं, पंजाबी ही मेरी आन, बान और शान है। 

    इस गीत के वीडियो में उन्होंने प्रोफेसर जगरूप सिंह का किरदार तैयार किया और उनसे बातचीत दिखाई जो हिंदी को राष्ट्रीय भाषा बनाए जाने के विरोध में बात कर रहा है। इसके जबाव में उन्होंने कहा कि गुरदास मान ने तो पंजाबी बोली को खत्म करने की बात नहीं की, बल्कि यह कहा था कि देश की एक बोली तो ऐसी होनी चाहिए जिस बोली में सभी राज्यों में बात की जा सके। इसके बाद प्रोफेसर का अगला सवाल था कि चलते प्रोग्राम में गाली निकाल कर उन्होंने पूरी जिंदगी की कमाई को खूह में डाल दिया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि गुरदास मान की बात तो सबने सुनी, लेकिन इससे पहले क्या हुआ, क्या उसे किसी ने देखा? लोगों को इससे पहले के हालात भी जान लेने चाहिए थे। 

    नए गीत के वीडियो में इन गीतों का भी किया जिक्र

    • रोटी हक दी खाइए जी

    • बेकदरे लोकां विच कद्र गंवा लेंगा

    • सरबंस दानिया वे देना कौन देऊगा तेरा

    • पंजाबिए जुबाने नी रकाने मेरे देश दीए

    • कुड़िए किस्मत पुड़िए