45 मिनट तक बिना रुके ड्रग्स अवेयरनेस पर पाठ पढ़ाकर डॉ. सौरभ ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
डाॅ. सौरभ लखनपाल ने एलपीयू के शांति देवी मित्तल ऑडिटोरियम में 2219 विद्यार्थियों को 45 मिनट तक बिना रुके ड्रग्स अवेयरनेस के प्रति पाठ पढ़ाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
जेएनएन, जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में एसोसिएट डीन के पद पर कार्यरत डॉ. सौरभ लखनपाल ने इतिहास रचते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है। डाॅ. लखनपाल ने एलपीयू के शांति देवी मित्तल ऑडिटोरियम में 2219 विद्यार्थियों को 45 मिनट तक बिना रुके ड्रग्स अवेयरनेस के प्रति पाठ पढ़ाया। डॉ. लखनपाल ने विद्यार्थियों से प्रतिज्ञा भी करवाई कि वे इस पाठ के द्वारा समाज में चेतना भी लाएंगे और देश के प्रति बेहतरीन नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे। पहले यह रिकॉर्ड केरल की किसी एनजीओ के एक वक्ता के नाम पर था।
डॉ. सौरभ लखनपाल ने कहा कि एलपीयू का आभारी हूं कि इस आयोजन में सहायता की। यह प्राप्ति उन सभी परिजनों को समर्पित करता हूं जिन्होंने कभी न कभी, कहीं न कहीं अपने किसी प्रियजन को नशीले पदार्थो से दुष्प्रभावित देखा होगा। तनाव के क्षणों में किसी को भी दबाव से बचने के लिए दूर नहीं होना चाहिए बल्कि इसका सामना करना चाहिए। तनाव को नियंत्रित करना भी सीखना चाहिए। विद्यार्थियों को नशे की लत से लेकर विभिन्न सशक्त श्रेणियों के बीच का अंतर भी बताया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद, योग-उपचार से शरीर को स्वस्थ रह सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।