वुडबरी स्कूल में हुए वालीबाल टूर्नामेंट, ग्रीन हाउस रहा विजेता
वुडबरी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भोगपुर में चेयरपर्सन परमजीत कौर की अगुआई में अध्यापक हरमनजोत सिंह काहलों की तरफ से वालीबाल मैच करवाए गए।
संवाद सूत्र, भोगपुर : वुडबरी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भोगपुर में चेयरपर्सन परमजीत कौर की अगुआई में अध्यापक हरमनजोत सिंह काहलों की तरफ से वालीबाल मैच करवाए गए। इसमें चारों सदनों के बच्चों ने हिस्सा लिया। वालीबाल मैच दौरान तीन राउंड करवाए गए व आखिर में ग्रीन हाउस के बच्चों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते जीत हासिल की। इन मुकाबलों में ब्लू हाउस ने दूसरा जबकि रेड हाउस ने तीसरा स्थान पाया।
पीटी अध्यापक हरमनजोत सिंह काहलों ने बच्चों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने को प्रेरित किया और विश्वास दिलाया कि आगे से भी इस तरह के मैच होते रहेंगे, जिससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। विजेता टीम के खिलाड़ियों तरनजोत सिंह, हरवीर सिंह, करन सरोआ, हरमन दुग्गल व रनवीर सिंह को सम्मानित किया गया। इस तरह की मुकाबलों से बच्चों को मनोबल बढ़ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।