Punjab News: स्वामी मोहन दास आश्रम पहुंचे राज्यपाल, बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दस ट्रक राहत सामग्री भेजी
स्वामी मोहन दास महाराज आश्रम जालंधर में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री दान की गई। गद्दे कंबल बर्तन और दवाइयों से भरे 10 ट्रक फिरोजपुर और फाजिल्का भेजे गए। राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने आश्रम के मानवीय प्रयासों की सराहना की और इसे मानवता की सेवा में एक मिसाल बताया। स्वामी मोहन दास स्कूल के विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

जागरण संवाददाता, जालंधर। स्वामी मोहन दास महाराज आश्रम में शनिवार को एक ऐतिहासिक और परोपकारपूर्ण कार्यक्रम हुआ। आश्रम के ट्रस्टी, भक्त और अनुयायी फिरोजपुर और फाजिल्का के बाढ़ प्रभावित पीड़ितों के लिए गद्दे, कंबल, चादरें, कवर सहित तकिये, बर्तन व दवाइयों आदि से भरे 10 ट्रकों में राहत सामग्री और लाखों का सामान उदारतापूर्वक दान करने के लिए आगे आए।
1008 स्वामी मोहन दास महाराज के आशीर्वाद से प्रमुख गद्दीनशीन गुरु मां सोमा देवी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। साथ ही गद्दीनशीन उमा ज्योति, अध्यक्ष लवनेंद्र वर्मा, उनकी बेटी मन्नी वर्मा, अध्यक्ष राजीव बेरी, पदम पांडे, विनय अरोड़ा, हरनेक सिंह ढिल्लों, अचल गुप्ता, प्रिंसिपल सुमन मल्होत्रा, गुणवंत सिंह, विजय शर्मा, डा. अनिल ज्योति, यशविंदर तेजपाल, सिमरनजीत कौर ढिल्लों, मोहिनी राहत सामग्री भेजने के अवसर पर उपस्थित रहीं।
जालंधर स्थित स्वामी मोहन दास आश्रम के प्रांगण में बड़ी श्रद्धा और अनुशासन के साथ ध्वज-प्रस्थान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और प्रमुख गद्दीनशीन गुरु मां सोमा देवी, गद्दीनशीन उमा ज्योति, लवनेंद्र वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने राहत सामग्री से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर इस नेक कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कला एवं संस्कृति विभाग के सलाहकार दीपक बाली, डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल, सीपी धनप्रीत कौर सहित कई अतिविशिष्ट लोग उपस्थित रहे। स्वामी मोहन दास माडल स्कूल के विद्यार्थी, प्रिंसिपल जतिंदर कौर मान और स्टाफ भी इस अवसर पर उपस्थित थे। वे न केवल इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के साक्षी बने, बल्कि उन्हें राज्यपाल के आशीर्वाद का भी सौभाग्य प्राप्त किया।
राज्यपाल ने आश्रम के मानवीय प्रयासों को सराहा
राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने बाबा मोहन दास आश्रम के मानवीय प्रयासों की सराहना की और सभी को जरूरतमंदों की सहायता करते रहने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा और धर्म के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के अलावा आश्रम हमेशा मानवता की सेवा के लिए अग्रणी रहा है।
उन्होंने कहा कि आपदा में मदद करने में पंजाबी आगे रहते हैं, देश में इनके जैसी कोई मिसाल नहीं। पंजाबियों की कठिन समय में जरूरतमंदों की सहायता करने की दृढ़ भावना ने हमेशा की तरह मानवता की सेवा में एक नई मिसाल कायम की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।