अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्री से सोना पकड़ा, छिपाने का तरीका देख सभी हैरान
अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में एक यात्री से 188.42 ग्राम सोना बरामद हुआ है। उक्त यात्री बैग के पहिये में सोना छीपाकर ला रहे था। जिसे कस्टम ने हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अमृतसर, जेएनएन। सोने की तस्करी (Gold Smuggling )के लिए लोग नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। इसी कड़ी में अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Shri Guru Ramdas Ji International Airport ) में एक यात्री को 188.42 ग्राम सोना से पकड़ा है। उक्त यात्री बैग के पहिये में सोना छीपाकर ला रहे था। जिसे कस्टम ने हिरासत में ले लिया है और सोने के जब्त कर लिया है।
बता दें कि दो सप्ताह पहले भी श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Shri Guru Ramdas Ji International Airport ) पर एक यात्री को लाखों रुपये के सोना के साथ पकड़ा था। उक्त यात्री विदेश से सोना बच्चों के खिलौनों में छिपाकर लेकर आया था। इसकी कीमत करीब 11.62 लाख रुपये है। उसे एयर इंटेलिजेंस की टीम ने जांच के दौरान पकड़ा था और सोने को जब्त कर लिया था। यूएई के रास अल खैमाह से आई फ्लाइट ने श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर लैंड किया था। इस फ्लाइट से यात्री बाहर आ रहे थे तो एयर इंटेलिजेंस अधिकारियों ने सूचना के आधार पर यात्रियों के सामान की स्कैनिंग की। इस दौरान एक बैग में सोना होने के संकेत मिले। इसके बाद बैग के मालिक को अधिकारियों ने रोक लिया और उसका सारा सामान कब्जे में ले लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।