Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Man: साढ़े चार किलो सोना पहनने वाले प्रेम सिंह पहुंचे श्री दरबार साहिब, लोग कहते हैं 'गोल्ड मैन आफ बिहार'

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2022 07:54 PM (IST)

    प्रेम सिंह गोल्ड मैन आफ बिहार के नाम से मशहूर हैं। करोड़ों रुपये के जेवर पहनकर खुलेआम सड़कों पर घूमते देख हर कोई हैरान हो जाता है। उन्हें केंद्र सरकार की ओर से दो सुरक्षा कर्मी भी मुहैया करवाए गए हैं।

    Hero Image
    अमृतसर पहुंचे गोल्डमैन प्रेम सिंह को सम्मानित करते हुए बनदीप सिंह, अनुज भंडारी व गगनदीप सिंह बेदी। जागरण

    हरदीप रंधावा, अमृतसर। दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं, जो अपने शौक की वजह से जाने व पहचाने जाते हैं। किसी को लग्जरी गाडिय़ों तो शौक होता है तो कोई घूमना पसंद करता है। वहीं पटना (बिहार) के रहने वाले प्रेम सिंह ऐसे शख्स हैं जिन्हें सोना पहनने का बेहद शौक है। इसी वजह से वह इंटरनेट मीडिया पर काफी छाए रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम सिंह गोल्ड मैन आफ बिहार के नाम से मशहूर हैं। रविवार को उन्होंने श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका और गुरबाणी श्रवण किया। प्रेम के पास साढ़े चार किलो सोना है। हालांकि वह इसे किसी स्पेशल इवेंट में जाते समय पहनते हैं। उनको केंद्र सरकार ने दो सुरक्षा कर्मचारी भी मुहैया करवाए हैं। प्रेम सिंह को इतना सोना पहने देख हर कोई हैरान रह जाता है और फिर वह उनके साथ सेल्फी लिए बिना नहीं रहता। उन्होंने कहा कि अमृतसर आकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है और अकसर वह यहां आते हैं।

    20 साल की उम्र से पैदा हुआ शौक

    प्रेम सिंह करोड़ों रुपये के जेवर पहनकर खुलेआम सड़कों पर घूमते हुए अकसर दिख जाते हैं। वह निर्माण कार्यों के ठेके लेते हैं। कारोबार में कमाए रुपयों से ही वह सोने के गहने खरीदते हैं। प्रेम को 20 साल की उम्र से सोना पहनने का शौक लगा। उन्होंने मीडिया व टीवी में सोने से लदे हुए लोगों को देखा तभी से उन्हें खुद को गोल्डमैन बनाने की ठान ली थी। आज वह अपने सपने को साकार करते हुए गोल्डमैन आफ बिहार के नाम से जाने जाते हैं।

    जमींदार परिवार से रखते हैं संबंध

    जमींदार परिवार से संबंध रखने वाले प्रेम सिंह ने बताया कि सारा सोना उन्होंने अपनी कमाई से खरीदा है। अपनी आय बढ़ाने के साथ-साथ शरीर पर सोने के जेवरों को भी बढ़ाते चले गए। सबसे पहले प्रेम सिंह ने हनुमान जी का सोने का लाकेट खरीदा था।

    इतना सोना पहनते हैं प्रेम

    उनके गले में 17 सोने की चेन, गोल्ड मैन आफ बिहार का लाकेट, हनुमान जी का बड़ा लाकेट, हाथ में छह सोने के ब्रेसलेट और अंगुलियों में आठ सोने की अंगूठियां हीरे के नग के साथ पहनी हुई हैं। इसके साथ ही उनका एप्पल फोन भी गोल्ड प्लेटेड है।

    comedy show banner