Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर से सभी ट्रेनों का संचालन जल्द होगा बहाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 11 Mar 2021 08:41 PM (IST)

    किसानों की तरफ से जालंधर अमृतसर रेल खंड पर स्थित जंडियाला में धरना खत्म कर दिए जाने के बाद अब नार्दर्न रेलवे के जनरल मैनेजर (जीएम) का सालाना दौरा फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

    Hero Image
    अमृतसर से सभी ट्रेनों का संचालन जल्द होगा बहाल

    जागरण संवाददाता, जालंधर : किसानों की तरफ से जालंधर अमृतसर रेल खंड पर स्थित जंडियाला में धरना खत्म कर दिए जाने के बाद अब नार्दर्न रेलवे के जनरल मैनेजर (जीएम) का सालाना दौरा फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। जंडियाला में किसानों के रेलवे ट्रैक से उठ जाने के बाद अब इस सेक्शन पर ट्रेनों की बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई है। ट्रेनें बहाल हो जाने के बाद ही जीएम अपनी वार्षिक इंस्पेक्शन के लिए दोबारा से दौरे का कार्यक्रम देंगे। नार्दर्न रेलवे के जीएम का 12 मार्च को होने वाला दौरा स्थगित हो जाने की पुष्टि फिरोजपुर मंडल के मैनेजर (डीआरएम) राजेश अग्रवाल ने भी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेश अग्रवाल ने जंडियाला रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी से हटने के लिए किसानों का धन्यवाद किया। जीआरपी द्वारा यात्री गाड़ियों के संचालन की अनुमति के पश्चात फिरोजपुर मंडल द्वारा यात्री सेवा को बहाल करने का निर्णय लिया गया है । इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ट्रैक की फिटिंग की जांच की गई है। इसके बाद ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। पहली यात्री गाड़ी 02407 (न्यू जलपाईगुड़ी- अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस स्पेशल) का संचालन किया जाएगा। वाया तरनतारन परिवíतत मार्ग चलने वाली ट्रेनों को भी अमृतसर के लिए सीधे मार्ग से चलाया जाएगा। धरने के कारण शार्ट टíमनेट व रद्द ट्रेनें भी जल्द चलाई जाएंगी। धरने के कारण नौ ट्रेनों का संचालन था प्रभावित

    मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजेश अग्रवाल ने कहा कि जालंधर अमृतसर रेल खंड पर जंडियाला में किसानों के रेलवे ट्रैक पर बैठे होने की वजह से लगभग नौ ट्रेनों को संचालित नहीं किया जा सकता था। जालंधर अमृतसर रेलवे ट्रैक 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर ट्रेनों के चलने के लिए फिट है, लेकिन ट्रेनों को किसानों के धरने की वजह से वाया तरनतारन चलाया जा रहा था। तरनतारन सिगल ट्रैक है और उस पर ट्रेनों की रफ्तार भी 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक ही सीमित है। इस वजह से 9 ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर शार्ट टर्मिनेट करना पड़ रहा था। दौरे को लेकर चकाचक किया गया था स्टेशन

    खास यह है कि जीएम दौरे से पहले लुधियाना से लेकर अमृतसर तक रेलवे अमला पूरी रफ्तार के साथ तैयारियों में जुटा हुआ था। रंग रोगन करवाए जा रहे थे और साफ सफाई करवाई जा रही थी।