Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में बॉलीवुड के गीतों पर गरबे की धूम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 Oct 2018 05:18 PM (IST)

    शहर पूरी तरह से नवरात्र के रंग में रंगा हुआ है। नवरात्र के तीसरे दिन भी शहर में डाडिया की धूम रही। ...और पढ़ें

    Hero Image
    शहर में बॉलीवुड के गीतों पर गरबे की धूम

    जासं, जालंधर, शहर पूरी तरह से नवरात्र के रंग में रंगा हुआ है। नवरात्र के तीसरे दिन भी शहर में डाडिया की धूम रही। महिलाएं जहा डाडिया के साथ गरबा और फन गेम्स एंजॉय कर रही हैं वहीं पुरुष और बच्चों में भी इसका क्रेज दिख रहा है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में डाडिया नाइट्स, डाडिया किंट्टी, बॉलीवुड डाडिया जैसे प्रोग्राम चल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लैमर के साथ गरबे का स्टाइल

    मॉडल टाउन के च्लिकर अड्डा' में आज महिलाओं ने खूब मस्ती की। पंजाबी गायक गुरप्रीत ने अपने एक के बाद एक हिट गानों पर सभी को नचाया। मनी सहदेव ने इस प्रोग्राम को आयोजित किया था। कार्यक्रम में एंकर हरप्रीत कौर रही। इवेंट की शुरुआत डाडिया से हुई जिसमें सभी महिलाओं ने फुल एनर्जी दिखाई। इसके बाद सभी ने मिलकर लक्की ड्रा में हिस्सा लिया। डाडिया और फन गेम्स खेलने के बाद लेडीज ने सेल्फी ली और गॉसिप की। इसके बाद रैंप वॉक हुआ। महिलाओं ने रैंप वॉक कर रही अपनी साथियों को चियरअप किया तथा उनकी अट्रेक्शन की तारीफ की। इस मौके पर डॉ. बलराज, डॉ. शिवानी, सुनीता वर्मा के अलावा, कमा शेरगिल, निशा, शाइना चुध, औंचल सेठ, तरुण गीतू एंड राबिया ने अपने ब्राड्स पेश किए तथा लकी ड्रा में निकले गिफ्ट्स स्पासर किए। लेडीज के बेस्ट मेकओवर में पूजा पुरी ने काफी सहयोग दिया तथा फगवाड़ा से पहुंची शिवानी ने अपने बेस्ट मेहंदी डिजाइन पेश किए।

    'नगाड़े संग ढोल बाजे' पर खेला डांडिया

    सिटी सेंटर गार्डन में बॉलीवुड के गानों पर सभी वर्ग के लोगों ने डाडिया खेला और गरबा किया। फिल्म रामलीला के गाने 'नगाड़े संग ढोल बाजे', लवयात्री के गाने च्चोगाड़ा' पर लोगों ने परफॉर्म किया। बच्चों ने इस दौरान खूब मस्ती की और डाडिया स्टेप्स को पूरी तरह फॉलो किया। आज के इस इवेंट में शहर के लोगों ने दोपहर को दुर्गा स्तुति के पाठ और शाम की आरती में भी भाग लिया।