Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेला गदरी बाबेया दा शुरू: नाटक से नशे पर किया कटाक्ष

    देश भगत यादगार हाल में दो दिवसीय 29वां मेला गदरी बाबेयां दा शनिवार से शुरू हो गया है।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 31 Oct 2020 08:16 PM (IST)
    मेला गदरी बाबेया दा शुरू: नाटक से नशे पर किया कटाक्ष

    जासं, जालंधर : देश भगत यादगार हाल में दो दिवसीय 29वां मेला गदरी बाबेयां दा शनिवार से शुरू हो गया है। यह मेला गदर पार्टी के पूर्व प्रधान बाबा मोहन सिंह भकना के 150वें जन्मदिवस को समर्पित किया गया है। इस मेले के पहले दिन इंकलाबी पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में पंजाब ही नहीं दिल्ली, हरियाणा के प्रकाशकों के स्टाल लगाए गए है। शाम के समय बंबीहा बोले नुक्कड़ नाटक का मंचन नटराज रंगमंच कोटकपूरा की तरफ से प्रस्तुत किया गया। इस नाटक के जरिए लचर गायकी, पंजाबी गीतों में हथियारों और शराब के प्रदर्शन, नशों के साथ-साथ किसानी विरोधी कानून नुक्कड़ नाटक में हरजिदर, गुरभेज, जोन मसीह, गुरप्रीत गोपी, सुखविदर बिट्टू कलाकारों ने किसानों के दर्द को बयां किया। देर रात राम के नाम पर फिल्म दिखाई गई। इस मौके पर प्रधान अजमेर सिंह, महासचिव गुरमीत सिंह, सभ्याचारक विग के कनवीनर अमोलक सिंह, कैशियर रणजीत सिंह सहित कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------

    आज यह कार्यक्रम

    रविवार को सुबह दस बजे झंडे की रस्म देश भगत यादगार कमेटी के सदस्य सुरिदर जलालदीवाल करेंगे। इसके बाद झंडे रस्म की जाएगी। प्रधान अजमेर सिंह की तरफ से प्रधानगी भाषण, लघु नाटक, गीत संगीत, पुस्तकों का लोकार्पण, कवि दरबार आयोजित किया जाएगा।