जिला कानूनी सेवा अथारिटी ने किया लीगल एड कैंप का आयोजन
सेशन जज और जिला कानूनी सेवा अथारिटी की चेयरमैन रुपिदरजीत चहल की अध्यक्षता में लीगल एड कैंप लगाया गया।

जागरण संवाददाता, जालंधर : सेशन जज और जिला कानूनी सेवा अथारिटी की चेयरमैन रुपिदरजीत चहल की अध्यक्षता में लीगल एड कैंप लगाया गया। आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित यह कैंप सेंट सोल्जर ला कालेज में लगा जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ कई स्कूलों के छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान 10 व्यक्तियों को मुफ्त कानूनी सहायता के साथ-साथ, दिव्यांगों को व्हीलचेयर, महिलाओं को सिलाई मशीन और 15 लोगों के पेंशन फार्म भरे गए। अलग-अलग विभागों की तरफ से 15 स्टाल लगाए गए थे। सेशन जज रुपिदरजीत चहल ने कहा कि मुफ्त कानूनी सहायता, लोक अदालतों और मुआवजा योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोग जिला कचहरी स्थित झगड़ा निवारण केंद्र या फिर टोल फ्री नंबर 1068 पर संपर्क कर सकते है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।