Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंट सोल्जर के चार विद्यार्थियों को मिली स्कॉलरशिप

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 26 Jun 2020 02:07 AM (IST)

    छात्रा स्नेह भाटिया और पल्लवी सहगल ने कहा कि इस स्कॉलरशिप से उनका हौसला बढ़ा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सेंट सोल्जर के चार विद्यार्थियों को मिली स्कॉलरशिप

    जासं, जालंधर : सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में बैचलर इन कंप्यूटर इंफरमेशन सिस्टम की पढ़ाई कर रहे चार विद्यार्थियों को कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रेजर वैली की ओर से 20 हजार कैनेडियन डॉलर की स्कॉलरशिप दी गई। ग्रुप के प्रो. चेयरमैन प्रिस चोपड़ा ने बताया कि इनमें स्नेह भाटिया, पल्लवी सहगल, ललित कुमार, तलविदर सिंह को पांच-पांच हजार कैनेडियन डॉलर की स्कालरशिप दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि ये विद्यार्थी कैनेडियन पाथवे प्रोग्राम के अधीन पढ़ाई कर रहे हैं। छात्रा स्नेह भाटिया और पल्लवी सहगल ने कहा कि इस स्कॉलरशिप से उनका हौसला बढ़ा है। छात्र ललित कुमार, तलविदर सिंह ने कहा कि इस सफलता में शिक्षकों का खास सहयोग रहा, क्योंकि संस्था द्वारा उन्हें पढाई से जोड़े रखने के लिए लगातार ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने विद्यार्थियों की मेहनत को सराहा।

    ---------------

    एचएमवी की छात्राओं को 'ई-सखी' पर मिल रही मोटिवेशन

    जासं, जालंधर : हंसराज महिला महाविद्यालय (एचएमवी) की ओर से कोरोना काल में घर पर रहने से डिप्रेशन, तनाव, चिता आदि समस्याओं से जूझ रही छात्राओं के लिए ई-सखी एप से मेटिवेशन दी मिल रही है। छात्राएं महज एक क्लिक से सीधा अपने मेंटोर से जुड़ जाती हैं। उनकी परेशानी सुनने के बाद मोटिवेशनल स्पीच, समस्या से जुड़ा समाधान करवाया जा रहा है। कोरोना काल में छात्राओं ने इसका भरपूर इस्तेमाल किया।

    प्रि. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि ये मोबाइल एप इसी साल जनवरी में लांच की गई थी। ऑनलाइन क्लासों के जरिये सभी को इसकी जानकारी दी गई थी। ये एप पीजी विभाग कंप्यूटर साइंस एंड आइटी के एसोसिएट प्रो. जगजीत भाटिया की ओर से डिजाइन की गई थी।