Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar Crime: प्रेमा लाहौरिया और विक्की गौंडर गैंग के चार गैंगस्टर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

    Updated: Sat, 30 Mar 2024 04:00 PM (IST)

    जालंधर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गैंगस्टर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चारों कुख्यात गैंगस्टर विक्की गौंडर और प्रेमा लहरिया गैंग को ऑपरेट कर रहे थे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रेमा लाहौरिया और विक्की गौंडर गैंग के चार गैंगस्टर गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। पुलिस कमिश्नरेट ने क्रॉस फायरिंग में प्रेमा लाहौरिया और विक्की गौंडर गैंग के चार कुख्यात गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गैंगस्टर शहर में किसी बड़े ऑपरेशन की योजना बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर आबादपुरा में नीली एक्सयूवी 700 रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी 08 एफएफ 9492 में अपराध की योजना बनाते समय संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये गैंगस्टर हुए गिरफ्तार

    सीपी स्वपन शर्मा ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने नवीन सैनी उर्फ ​​चिंटू पुत्र प्रेम सैनी निवासी मोहल्ला 329/2 मोहल्ला हरगोबिंद नगर थाना डिवीजन आठ जालंधर, नीरज कपूर उर्फ ​​झंगी पुत्र विजय कपूर को गिरफ्तार किया है। गांधी कैंप में क्रॉस फायरिंग में किशन बाली उर्फ ​​गंजा पुत्र हरमेश कुमार बाली निवासी आबादपुरा थाना डिवीजन 4 जालंधर और विनोद जोशी पुत्र जगमोहन जोशी निवासी सराभा नगर थाना डिवीजन 8 जालंधर को डिवीजन 2 जालंधर से गिरफ्तार किया गया।

    ये भी पढ़ें: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपनी नन्ही परी को दिया ये नाम, जितनी प्यारी बेटी उतना ही प्यारा है मतलब

    भारी मात्रा में हथियार हुए बरामद

    पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इन अपराधियों को गोलीबारी की घटनाओं और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान छह (32 बोर) पिस्तौल और 26 कारतूस बरामद किये गये हैं। आईपीएस स्वपन शर्मा ने कहा कि इन गिरफ्तारियों से पुलिस ने दो सुपारी हत्याओं को रोका है।

    आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

    पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि नवीन सैनी उर्फ ​​चिंटू के खिलाफ 21 और नीरज कपूर के खिलाफ जालंधर, मोहाली, पटियाला और होशियारपुर में 6 गंभीर आरोप लंबित हैं, जबकि दो अन्य गैंगस्टरों की आपराधिक पृष्ठभूमि का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन 6 जालंधर में मामला दर्ज किया गया है।

    ये भी पढ़ें: Punjab News: आंधी और ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसल को पहुंचा नुकसान, किसानों ने सरकार से की ये मांग