Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाबियों का कमाल, 112 मिनट तक लोक नृत्य लुडी करके इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स में लिखवाया नाम

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 16 Oct 2020 03:53 PM (IST)

    New International Book of Record In Ludi folk dance सोसायटी के डायरेक्टर अर्शदीप सिंह ने कहा कि सदस्यों ने 112 मिनट लगाकर लोकनाच लुडी डालकर रिकार्ड स्थापित किया है। सदस्यों ने पंजाब के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया है।

    लुडी लोक नृत्य में देश के साथ-साथ विदेश में रहने वाले पंजाबियों ने भी हिस्सा लिया।

    जालंधर, जेएनएन। फोक ब्लास्टर सोसायटी के सदस्यों ने लगातार 112 मिनट लोक नृत्य लुडी करके इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करवाया है। आम तौर पर यूथ फेस्टिवल में 10 से 12 मिनट भंगड़ा की टीमें डांस करती हैं। सोसायटी के सदस्यों ने 112 मिनट बिना रुके लुडी डालकर रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। इसमें देश के साथ-साथ विदेश में रहने वाले पंजाबियों ने भी हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुडी नृत्य में अर्शदीप बैंस, प्रो. गुरमीत सिंह, मनदीप सिंह, शफी मुहम्मद, हर्षप्रीत सिंह, गगनदीप सिंह, हरजीत सिंह, पाल सिंह, गुरप्रीत गिल, हरविंदर हैप्पी, कार्तिक नंगल, जसप्रीत सिंह, जगजोत सिंह, अमरजीत सिंह आदि कलाकारों ने हिस्सा लिया। रिकार्ड को पूरा करने में संजीव जिम्मी मोगा, गुरविंदर सिंह, डा. संजय, गुरइकजोत सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरबिंदर हनी, प्रिंसिपल सर्बजीत सिंह कुलार, डा. जसवीर कौर बैंस ने अहम भूमिका निभाई।

    सोसायटी के डायरेक्टर अर्शदीप सिंह ने कहा कि सदस्यों ने 112 मिनट लगाकर लोकनाच लुडी डालकर रिकार्ड स्थापित किया है। सदस्यों ने पंजाब के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया है। उनकी मेहनत से ही सोसायटी ने रिकार्ड अपने नाम किया है। रिकार्ड बनाने में हर सदस्य ने सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि रिकार्ड बनाने के बाद सदस्यों में खुशी की लहर है।

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें