अमृतसर के डीएवी पब्लिक स्कूल में गोलीबारी की अफवाह, विधायक कुंवर प्रताप ने इंटरनेट मीडिया पर लिखी सारी बात
विधायक कुंवर विजय प्रताप ने इंटरनेट मीडिया पर लिखा कि डीएवी पब्लिक स्कूल लारेंस रोड पर सबकुछ सामान्य है। यहां सुरक्षा में पुलिस तैनात है और गोलीबारी की बात अफवाह निकली है। मैंने स्कूल प्रबंधन और पुलिस से बात की है।

जेएनएन, अमृतसर। गुरुनगरी का डीएवी पब्लिक स्कूल लगातार गलत कारणों से सुर्खियों में बना हुआ है। बुधवार रात बम से उड़ाने की धमकी के बाद वीरवार सुबह यहां गोलीबारी की सूचना पर मौके पर आप विधायक कुंवर विजय प्रतास सिंह पहुंचे। हालांकि बाद में पता चला स्कूल के आसपास कोई गोलीबारी नहीं हुई है बल्कि किसी ने यह अफवाह उड़ाई है। इसकी पुष्टि खुद विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने की है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर लिखा कि डीएवी पब्लिक स्कूल लारेंस रोड पर सबकुछ सामान्य है। यहां सुरक्षा में पुलिस तैनात है और गोलीबारी की बात अफवाह निकली है। इसे लेकर मैंने स्कूल प्रबंधन और पुलिस से बात की है।
उन्होंने लिखा की गोलीबारी की सूचना के बाद पुलिस ने जरूरी ड्रिल की है। डरने की कोई बात नहीं है। स्कूल रोजाना की तरह खुला है। सावधानी के तौर पर मौके पर विशेष कमांडो भी तैनात हैं। बच्चों के माता-पिता किसी शंका को लेकर उनसे उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Punjab | Security tightened outside Amritsar's DAV Public School after firing & bomb threats, which later turned out to be a hoax
DAV Principal received a text via Instagram warning of a firing & bomb blast on Sept 8. DSP visited & covered the area: Amritsar DCP (Detective) pic.twitter.com/vJv1xxKGbE
— ANI (@ANI) September 8, 2022
रात को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी
जासं, अमृतसर। बुधवार को लारेंस रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल को आतंकियों ने बम से उड़ाने की धमकी दी। इंटरनेट मीडिया पर संदेश वायरल होते ही पुलिस अधिकारियों ने स्कूल व उसके आसपास इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है। डीसीपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। आशंका जताई गई है कि मैसेज किसी शरारती तत्व ने वायरल किया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात डीएवी पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने वाली धमकी का संदेश इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। संदेश में लिखा है कि 8 सितंबर को स्कूल को बम से उड़ाया जाएगा। पुलिस पता लगा रही है कि धमकी वाला संदेश किस मोबाइल से और किसके मार्फत वायरल किया गया है। घटना के बाद से शहर में काफी दहशत का माहौल देखने को मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।