पंजाब के गांवों तक पहुंची गैंगवार, गैंगस्टर बंबीहा के गांव में जमींदार के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, गोल्डी बराड़ का नाम लेकर मांगी रंगदारी
Gansters of Punjab मोगा में गांव बंबीहा भाई में एक जमीदार को पांच लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर अज्ञात आरोपितों ने घर के बाहर 10 राउंड फायरिंग की। यह गांव बंबीहा भाई वही गांव है जहां का ए ग्रेड गैंगस्टर बंबिहा काफी कुख्यात रहा है।

जासं, मोगा। पंजाब में गैंगस्टरों की आपसी रंजिश अब गांवों तक पहुंच गई है। थाना समालसर क्षेत्र में गैंगस्टर दविंदर बंबीहा के गांव बंबीहा भाई में सोमवार तड़के अज्ञात लोगों ने गांव के बड़े जमींदार त्रिलोचन सिंह के घर की करीब छह फीट दीवार फांदकर प्रवेश कर गए,अंदर जाकर इन लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। करीब 12-24 राउंड फायरिंग हुई। इससे पहले ही तीन महीने में चार लोगों को गैंगस्टर के नाम पर धमकी आ चुकी है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी मामले को सुलझा नहीं पाई है।
बता दें कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लारेंस बिश्नोई के गैंग गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद बंबीहा ग्रुप ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करके हत्या का बदला लेने का एलान किया था। इसके बाद अब गैंगस्टर बंबीहा के गांव में गोल्डी बराड़ के नाम लेकर रंगदारी और फायरिंग का मामला सामने आया है।
हमलावरों ने घर के गेट, दीवारों पर सीधे फायर किए, जिसके निशाने बने हुए हैं। फायरिंग के समय परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर ही सो रहे थे। अचानक फायरिंग की आबाज सुनकर परिवार के लोगों की नींद खुली,उन्होंने घर के अंदर से सूचना गांव के सरपंच व अन्य लोगों को दी, बाद में पुलिस को सूचित कर दिया गया।
फायरिंग करने वाले करीब 10-20 मिनट तक घर के अंदर रहे, बाद में फायर करने के बाद मौके से फरार हो गए।
हमलावरों के फरार होने के करीब आधा घंटे बाद परिवार के लोगों ने जब हर तरफ से जांच पड़ताल की कि फायर करने वाले भाग चुके हैं, उसके बाद घर से बाहर निकले। इस बीच थाना समालसर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद परिवार के मुखिया त्रिलोचन सिंह गिल को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुलाकर घटना के संबंध में उनसे गहन पूछताछ की।
त्रिलोचन सिंह ने बताया कि दो मई को उन्हें एक व्हाट्सएप काल आया था, काल करने वालों ने पहले तो उन्हें खूब गालियां दीं, उन्हें मार डालने की धमकी दी। त्रिलोचन सिंह गिल ने जब गालियां देने वालों से पूछा कि वे कौन हैं, क्यों फोन कर रहे हैं। इस पर फोन करने वाले ने कहा कि उन्हें क्या अधिकार है कि कौन बोल रहा है। बाद में धमकी देने वाले ने अपना बोस गोल्ड बराड़ बताया, साथ ही कहा कि मूसेवाला का कत्ल ही उन्हीं लोगों ने किया है।
त्रिलोचन सिंह ने बताया कि वे साधारण खेती करने वाले लोग हैं, उन्हें लगा किसी ने वैसे ही शरारत में फोन कर दिया होगा, क्योंकि उनका किसी के साथ लड़ाई झगड़ा भी नहीं था, इस कारण उन्होंने पुलिस को भी सूचित नहीं किया, लेकिन सोमवार सुबह तड़के की घटना के बाद अब उन्हें लग रहा है कुछ तो गड़बड़ है।
एसएसपी गुलनीत खुराना ने बताया िक मामले की पड़ताल की डा रही है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
एसएसपी गुलनीत खुराना का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तरलोचन सिंह से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस जल्द इस मामले की तह तक पहुंच जाएगी।
एक महीने में रंगदारी मांगने के एक दर्जन से ज्यादा मामले
पिछले कुछ दिनों में बटाला, लुधियाना और अमृतसर के कई व्यवसायियों से जग्गू भगवानपुरिया, लारेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगी जा चुकी है।
15 जून: नवांशहर के बंगा में पुलिस ने रंगदारी के पैसे लेने आए एक युवक को गिरफ्तार किया। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला आरोपित तीन लाख रुपये लेने पहुंचा था।
17 जून: अमृतसर के कारोबारी जसबीर सिंह से विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने पांच लाख की रंगदारी मांगी। केस दर्ज।
18 जून: पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी से बिश्नोई के गुर्गे भिंदा ने ढाई लाख रुपये मांगे। केस दर्ज।
8 जून: लुधियाना में गैंगस्टरों ने कारोबारी पूर्ण चंद कैंथ से दो करोड़ मांगे। मामले में तीन लोग काबू हुए हैं।
7 जून: छेहरटा के पूर्व सैनिक हरजीत सिंह से वाट्सएप पर लाखों रुपये मांगे गए। अज्ञात पर केस दर्ज।
6 जून: लुधियाना में कारोबारी मानव भंडारी से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने बिहार के देरनी (छपरा) के अफजल अब्दुल्ला व छत्तीसगढ़ के मंगला (बिलासपुर) के शक्ति सिंह को काबू किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।