Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर के आदमपुर में फिर गोलीकांड, सैलून में घुसकर युवक की निर्मम हत्या

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Wed, 25 Nov 2020 05:41 PM (IST)

    Murder in Adampur Jalandhar आदमपुर में एक हेयर सैलून में अज्ञात हमलावरों ने घुसकर एक युवक की हत्या कर दी। हमले में एक युवक घायल है। आदमपुर में इससे पहले भी यूको बैंक के गार्ड की हत्या कर दी गई थी।

    Hero Image
    हमले में युवक को अस्पताल ले जाया गया है, जहां पुलिस उसके बयानों दर्ज करेगी।

    जालंधर, जेएनएन। आदमपुर में सैलून पर बैठे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान जालंधर रेरू पिंड निवासी सागर के रूप में हुई है, जबकि घायल हरिपुर के सुनील के रूप में हुई है। दोनों युवक सैलून पर बैठे थे। बाद दोपहर बाइक पर दो युवक आए और आते ही उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक गोली सागर की छाती में लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसका साथी बुरी तरह घायल हो गया। उसे वहां पर निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला पुरानी रंजिश का है बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले दो गुटों में लड़ाई चली थी, जिसमें मारपीट के बाद वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया था। यह मामला उसी घटना से जुड़ा बताया जा रही है। हालांकि अब तक किसी पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की।

    डेढ़ महीना पहले यूको बैंक में गार्ड की हत्या कर हुई थी लूट

    करीब डेढ़ महीने पहले आदमपुर में ही यूको बैंक में लूट हुई थी। लुटेरों ने दिनदहाड़े बैंक में घुसकर मैनेजर और ग्राहकों को बंधकर बनाकर करीब छह लाख रुपये लूट लिए थे। उन्होंने विरोध करने पर गार्ड सुरिंदर सिंह की हत्या कर दी थी। 

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें