Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर रेलवे स्टेशन के पास ढाबे में लगी भीषण आग, सामान जलने से बड़े नुकसान की आशंका

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Mar 2021 03:59 PM (IST)

    जालंधर में दोपहर के समय बड़ा हादसा हुआ। रेलवे स्टेशन के पास एमआर ढाबे में सिलेंडर की लीकेज से आग लग गई। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। आग लगने से काफी सामान जलने की आशंका जताई जा रही है।

    Hero Image
    जालंधर में एमआर ढाबे में लगी भीषण आग।

    जालंधर, जेएनएन। शहर में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। रेलवे स्टेशन के पास एमआर ढाबे में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग ने देखते ही देखते रेस्टोरेंट में रखें एलपीजी सिलेंडर को भी अपनी जद में ले लिया। इसके बाद आग भड़क गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने सूझबूझ से इस पर काबू पा लिया। कीमती सामान जलने के कारण भारी नुकसान की आशंका जताई गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकान के मालिक मनीष ने बताया कि आग ढाबे  में शार्ट सर्किट होने के कारण लगी। बढ़ने पर इसने ढाबे में रखे एलपीजी सिलेंडर को भी अपनी जद में ले लिया। ढाबे में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद ढाबे के स्टाफ और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    ढाबा मालिक के दोनों हाथ झुलसे

    मंगलवार को रेलवे स्टेशन के पास एमआर ढाबे में आग लगने पर उसे बुझाते मनीष के दोनों हाथ भी झुलस गए हैं।

    आग बुझाने के दौरान ढाबे के मालिक मनीष के दोनों हाथ भी झुलस गए हैं। उन्हें इलाज के लिए पास के ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग की एक गाड़ी भी पहुंची लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना यह आग बड़े हादसे की शक्ल ले सकती थी।

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें