Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता आशीष सहगल व उसके भाई मनीष पर केस

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Sep 2017 03:01 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, जालंधर : विधानसभा चुनाव में पूर्व मंत्री अवतार हैनरी का विरोध करने वाले भाजपा नेता खिं

    भाजपा नेता आशीष सहगल व उसके भाई मनीष पर केस

    संवाद सहयोगी, जालंधर : विधानसभा चुनाव में पूर्व मंत्री अवतार हैनरी का विरोध करने वाले भाजपा नेता खिंगरा गेट, सहगलां मोहल्ला निवासी मनीष सहगल और उसके चचेरे भाई आशीष सहगल पर पुलिस ने मंगलवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। हालांकि पुलिस ने दोनों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं दिखाई, लेकिन उनकी तलाश करने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों के खिलाफ 28 अप्रैल को थाना रामामंडी में उनकी चचेरी बहन राधा रानी और चचेरे भाई अजय सहगल ने शिकायत दी थी। दोनों का कहना था कि उनकी करोड़ों रुपये की 35 कनाल, 15 मरले जमीन सूर्या एंक्लेव में है। उनके पूर्वज उस जमीन के सांझे मालिक थे। उनके पूर्वजों की मौत के बाद उनके वंशज जमीन के मालिक बन गए। कुछ साल पहले साझें मालिकों में से कुछ की मौत हो जाने के बाद मनीष और आशीष ने फर्जी ढंग से पावर ऑफ अटार्नी अपने नाम पर करवा ली। बयानों के आधार पर पुलिस ने जांच की और दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।

    सियासी दबाव में हुआ मामला दर्ज : सहगल

    धोखाधड़ी के केस में नामजद हुए नॉर्थ मंडल नंबर 2 आशीष सहगल ने पुलिस पर सियासी दबाव के चलते मामला दर्ज करने का आरोप लगाया है। बताया कि विधानसभा चुनाव से पूर्व उन्होंने पूर्व मंत्री अवतार हैनरी की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर उनका वोट कट गया था। इसके बाद चुनाव हुए और जूनियर अवतार हैनरी जीत गए और उनको लगातार धमकियां आने लगीं। सहगल ने बताया कि अदालत में उन्होंने रिट लगाई हुई है कि अवतार हैनरी या जूनियर हैनरी उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। पुलिस ने उनके चचेरे भाई बहन के कहने के बाद जो जांच की उसमें वह बेकसूर साबित हो रहे हैं और यह एफआइआर में लिखा भी हुआ है। कहा कि पुलिस ने सत्ता पक्ष के दबाव में आकर उनका नाम एफआइआर में लिख दिया है। वह इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

    पुलिस पर कोई सियासी दबाव नहीं : डीसीपी

    डीसीपी राजिंदर सिंह का कहना है कि पुलिस पर कोई सियासी दबाव नहीं है। सबूतों के आधार पर जांच के बाद ही सहगल भाइयों पर केस दर्ज किया गया है।

    पुलिस ने सबूतों के आधार पर किया मामला दर्ज : हैनरी

    पूर्व मंत्री अवतार हैनरी ने कहा कि पुलिस ने सबूतों के आधार पर मामला दर्ज किया है। जो पावर ऑफ अटार्नी बनी है, पुलिस के मुताबिक वह झूठी है। उनका नाम लेकर बिना वजह मामले को तूल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब सहगल ने उनका वोट कटवाने की शिकायत की थी तो भी उन्होंने कोई विरोध नहीं जताया, क्योंकि उनको कानून पर भरोसा था। कुछ समय बाद सहगल ने खुद कांफ्रेंस कर कहा था कि उसने तत्कालीन सीपीएस केडी भंडारी दबाव में आकर उनके खिलाफ शिकायत की थी। ऐसे में वह किसी पर मामला क्यों दर्ज करवाएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner