Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइ20 कार को लगी अचानक आग, चार लोग बाल-बाल बचे

    विवार बाद दोपहर चार बजे के करीब जालंधर अमृतसर राष्ट्रीय मार्ग पर जंग-ए आजादी यादगार के पास एक आइ-20 कार को अचानक आग लग गई।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 10 Apr 2022 09:08 PM (IST)
    Hero Image
    आइ20 कार को लगी अचानक आग, चार लोग बाल-बाल बचे

    संवाद सहयोगी करतारपुर : रविवार बाद दोपहर चार बजे के करीब जालंधर अमृतसर राष्ट्रीय मार्ग पर जंग-ए आजादी यादगार के पास एक आइ-20 कार को अचानक आग लग गई। हादसे में कार सवार चार लोग बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड करतारपुर की गाड़ी के कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब फायर अफसर जितेंद्र कुमार ने बताया कि जंडियाला गुरु अमृतसर से होशियारपुर में कबड्डी का मैच खेलने जा रहे बाबा फकीर एवं तीन अन्य लोग आइ-20 कार (पीबी-06डब्लयू-0282) में सवार होकर जा रहे थे। करतारपुर पहुंचने के बाद जंग ए आजादी यादगार के पास अचानक कार को आग लग गई। लोगों ने नगर कौंसिल के प्रधान प्रिस अरोड़ा व फायर बिग्रेड को सूचित किया गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मी रंजीव कुमार, अशोक कुमार, नरेश कुमार ने पानी डालकर आग पर काबू पाया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।