Move to Jagran APP

जगदेव व नेशनल क्लब के बीच होगी खिताबी भिड़ंत, विजय बन सकते हैं प्लेयर आफ टूर्नामेंट, अब तक कर चुके 12 गोल

जालंधर में लायलपुर खालसा कालेज के खेल मैदान में चौथी जीएस बौधी टीएमटी सरिया वेटरन हाकी लीग विजेता ट्राफी की खिताबी भिड़ंत जगदेव व नेशनल क्लब के बीच होगी। 31 अक्तूबर को दोनों के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मैदान में उतरेंगे।

By Vinay KumarEdited By: Published: Mon, 25 Oct 2021 01:29 PM (IST)Updated: Mon, 25 Oct 2021 01:29 PM (IST)
जगदेव व नेशनल क्लब के बीच होगी खिताबी भिड़ंत, विजय बन सकते हैं प्लेयर आफ टूर्नामेंट, अब तक कर चुके 12 गोल
जगदेव व नेशनल क्लब के बीच होगी हाकी का फाइनल मैच।

जालंधर [कमल किशोर]। जालंधर में लायलपुर खालसा कालेज के खेल मैदान में चौथी जीएस बौधी टीएमटी सरिया वेटरन हाकी लीग विजेता ट्राफी की खिताबी भिड़ंत जगदेव व नेशनल क्लब के बीच होगी। दोनों टीमें फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। तीन अक्तूबर से शुरू लीग में हर रविवार को चार मैच खेले गए। हर टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट आफ प्लेयर की बात करें तो नेशनल क्लब के खिलाड़ी विजय कुमार का नाम सामने आ रहा है। विजय कुमार ने लीग में कुल 12 गोल किए हैं।

loksabha election banner

वहीं जगदेव क्लब की बात करें तो खिलाड़ी दलजीत सिंह ने छह, धर्मपाल ने तीन, सर्बजीत ने छह गोल किए हैं। फाइनल में अगर विजय कुमार गोल कर टीम को जीत दिला देते है तो प्लेयर आफ टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर सकते हैं। लीग में सबसे अधिक गोल करने वाले विजय कुमार का नाम सामने आ रहा है। 31 अक्तूबर को जगदेव क्लब व नेशनल क्लब के बीच फाइनल मैच होगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मैदान में उतरेंगे। ओलंपियन संजीव कुमार ने कहा कि लीग में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। दो टीमें फाइनल में पहुंच चुकी है। सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को बेस्ट खिलाड़ी के खिताब से नवाजा जाएगा।

बीते रविवार को हुए सेमिफाइनल मैच

बीते रविवार को सेमिफाइनल मैच खेले गए। पहले सेमिफाइनल मैच ओलंपियन जगदेव सिंह हाकी क्लब व ओलंपियन अशोक कुमार हाकी क्लब के बीच खेला गया। जगदेव क्लब ने अशोक क्लब को 3-1 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम के कप्तान धर्मपाल सिंह ने तीन गोल की हैट्रिक की। अशोक क्लब की ओर से परमिंदर सिंह ने एक गोल किया। दूसरा सेमिफाइनल में नेशनल हाकी क्लब ने सुरजीत क्लब को 3-0 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। नेशनल क्लब की ओर से विजय कुमार ने तीन गोल किए। मुख्यातिथि के रूप में ओलंपियन लेफ्टिनेंट कर्नल बलबीर सिंह, ओलंपियन दविंदर सिंह गरचा ने शिरकत की। इस अवसर पर कुलजीत सिंह रंधावा, अवतार सिंह पिंका, भूपिंदर सिंह, सर्बजोत सिंह, सुरजीत कौर, कुलदीप सिंह रेलवे, अमरिंदरजीत सिंह, तलविंदर सिंह, धर्मपाल सिंह, बलजीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, महावीर सिंह, हरप्रीत सिंह बांसल, मनदीप सिंह, सुखजीवन सिंह, सुखबीर सिंह, गुरमीत सिंह, हरदीप सिंह पवार, रिपुदमन सिंह, गुरदीप सिंह, असीम मिश्रा, मनप्रीत, मनदीप सिंह सैनी, कमलजीत सिंह, कुलजीत सिंह सैनी, सुखदेव भाटिया उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.