Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में संपन्न हुआ फौजा सिंह की अंतिम अरदास, श्रद्धांजलि देने पहुंचे एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 09:28 PM (IST)

    जालंधर में मैराथन धावक फौजा सिंह की अंतिम अरदास गुरुद्वारा श्री बाबा शहीदां सरमस्तपुर में हुई। पारिवारिक सदस्यों गांववासियों और राजनीतिक हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री अकाल तख्त साहिब और एसजीपीसी के जत्थेदारों ने फौजा सिंह को याद करते हुए उन्हें सिख समुदाय का गौरव बताया। पवन कुमार टीनू ने पंजाब सरकार की ओर से 50 लाख रुपये का चेक भेंट किया।

    Hero Image
    मैराथन धावक फौजा सिंह को दी गई श्रद्धांजलि।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। मैराथन धावक फौजा सिंह की अंतिम अरदास और अखंड पाठ का भोग बुधवार को पठानकोट-जालंधर हाईवे स्थित गुरुद्वारा श्री बाबा शहीदां सरमस्तपुर में संपन्न हुआ। अंतिम अरदास में पारिवारिक सदस्य, गांववासी व धार्मिक संगठनों व राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान फौजा सिंह के जीवन के बारे में चर्चा भी की गई। इसके बाद श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज और एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने फौजा सिंह को श्रद्धांजलि दे याद किया। उन्होंने कहा कि फौजा सिंह ने विश्व में सिख समुदाय का नाम ऊंचा किया है। वह युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे।

    अंतिम अरदास में आदमपुर के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली, आदमपुर हलके के प्रभारी पवन कुमार टीनू, पूर्व विधायक केडी भंडारी, एनआरआइ सभा की अध्यक्ष परमिंदर कौर बंगा, पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी, संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल, परमजीत सिंह रायपुर, राजिंदर सिंह, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट करतारपुर के पूर्व चेयरमैन राजिंदर पाल सिंह राणा रंधावा, हरजाप सिंह संघा, एसपी सरबजीत राय एसपी, डीएवी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर मनोज कुमार, अकाली दल के देहाती अध्यक्ष बचित्तर सिंह कोहाड़, अकाली दल के शहरी अध्यक्ष इकबाल सिंह ढींडसा, ज्ञानी गुरजीत सिंह ढाडी, सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह, नेहा शर्मा, डा. कल्याण, कुलविंदर सिंह, भजन सिंह धीरपुर, पंजाबी लोक गायक दलविंदर सिंह दयालपुरी आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

    इस दौरान पवन कुमार टीनू ने पंजाब सरकार द्वारा पंचायत को भेजा गया 50 लाख रुपये का चेक भेंट किया और कहा कि यह चेक पंजाब सरकार द्वारा उनकी स्मृति में गांववासियों को दिया जा रहा है। इस मौके पर परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के अलावा किसान नेता और पूर्व सरपंच हरसुलिंदर सिंह ढिल्लों, मुकेश चंद्र, रानी भट्टी, नंबरदार रणजीत सिंह, सरपंच उषा रानी, पंच बलराज कुमार, जोरा सिंह, संजीव रोकी, निर्मल सिंह, भाई परमजीत सिंह, राजेश कुमार, एडवोकेट बलविंदर कुमार, प्रदीप कुमार दीपा, सीटी ग्रुप से वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।

    अंतिम अरदास में रखी अलसी की पिन्नियां

    फौजा सिंह की अंतिम अरदास में परिवार ने गुड़ व देसी घी से बनी अलसी की पिन्नियां रखी। कारण, फौजा सिंह को पिन्नियां पसंद थीं। वह ब्रेकफास्ट में रोजाना दूध के साथ एक पिन्नी का सेवन करते थे। फौजा सिंह कहते थे कि एक पिन्नी व दूध का ग्लास ही स्वस्थ रहने का राज है। अंतिम अरदास में पहुंचे लोगों ने प्रसाद के तौर पर पिन्नी का सेवन किया।