Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: 'एमएसपी के मुद्दों पर किसानों को किया जा रहा गुमराह', केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर साधा निशाना

    Updated: Mon, 12 Feb 2024 03:03 PM (IST)

    एमएसपी के मामलों को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने जालंधर में खुलकर बात की। बीएसएफ कैंपस में युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र देने पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसानों को गुमराह किया जा रहा है। बीते 10 साल के दौरान स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में ही हुआ है।

    Hero Image
    किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर साधा निशाना।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। प्रदेश के जिले के बीएसएफ कैंपस में युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र आवंटित करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि एमएसपी के मामले को लेकर किसानों को गुमराह किया जा रहा है। पंजाब के लोग कांग्रेस से परेशान थे और अब उनका आप से भी मोह भंग हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों को कुछ राजनीतिक दल और नेता कर रहे गुमराह: अनुराग ठाकुर

    खेल एवं युवा मामलों के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने सोमवार को जालंधर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों के हक में काम कर रही है। किसानों के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि एमएसपी के मुद्दे पर किसानों को कुछ राजनीतिक दलों और कुछ नेताओं ने गुमराह किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल के दौरान स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने का काम भी मोदी सरकार ने ही किया है। धन और गेहूं की कीमतों में वृद्धि और कांग्रेस सरकार के समय से दो गुना खरीद भी भाजपा सरकार ने ही की।

    ये भी पढ़ें: लुधियाना में मिनी ओलंपिक खेलों का हुआ शुभारंभ, इन स्पोर्ट्स में खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम; विजेताओं को मिलेगा लाखों का इनाम

     

    मंडियों को ऑनलाइन करके किसानों को किया जा रहा मजबूत: अनुराग ठाकुर

    जालंधर के बीएसएफ कैंपस में युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र आवंटित करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मंडियों को ऑनलाइन करके किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया जा रहा है। मोटे अनाज के उपभोग के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही सबसे पहले आवाज उठाई और इसी वजह से पूरी दुनिया में मोटे अनाज की खपत को बढ़ाने पर कार्यक्रम हुए। लोकसभा चुनाव से पहले अकाली दल से गठबंधन के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीधा जवाब नहीं दिया उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब में लगातार मजबूत हो रही है।

    लोकसभा चुनाव में हासिल करेंगे अच्छी जीत

    भाजपा को अगर 370 सीट पार करनी है तो इसमें पंजाब का योगदान जरूरी रहेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंजाब के लोग पहले कांग्रेस से परेशान थे और अब आम आदमी पार्टी से भी उनका मोह भंग हो गया है। अब पूरा समर्थन भाजपा के लिए है।

    ये भी पढ़ें: Punjab News: चाय बनाने के लिए ऑन की गैस, लीक होने से फटा सिलेंडर, उड़ गई रसोई की छत; मुक्तसर में दर्दनाक हादसा

    ये भी पढ़ें: