किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अस्पताल में भर्ती, देर रात गुपचुप तरीके से लाया गया पिम्स
किसानों की मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को बुधवार देर रात डेढ़ बजे जालंधर के पिम्स अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया। पटियाला के बहादुरगढ़ किला से निकलने के बाद के आस लगाए जा रहे थे कि उनको मोहाली या लुधियाना अस्पताल में ले जाया जाएगा लेकिन सुरक्षा के लिहाज से उनको गुपचुप तरीके से जालंधर लाया गया।
संजय वर्मा, जालंधर। किसानों की मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को बुधवार देर रात डेढ़ बजे जालंधर के पिम्स अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया। पटियाला के बहादुरगढ़ किला से निकलने के बाद के आस लगाए जा रहे थे कि उनको मोहाली या लुधियाना अस्पताल में ले जाया जाएगा लेकिन सुरक्षा के लिहाज से उनको गुपचुप तरीके से जालंधर लाया गया।
पिम्स अस्पताल के बाहर पुलिस सुरक्षा तैनात
रात 11 बजे पिम्स अस्पताल के बाहर पुलिस सुरक्षा तैनात की गई। तीन थानों की पुलिस और एसीपी सुरक्षा के लिए तैनात रहे। किसी भी बाहरी वहां को अस्पताल के अंदर नहीं जाने दिया गया। अस्पताल के प्रबंधन के साथ सीनियर डॉक्टर की टीम को इमरजेंसी में बुलाया गया।
अस्पताल के अंदर फोन पर बात करने के बाद ही बाहरी वाहनों को अंदर जाने के अनुमति दी गई। देर तक किसी को जानकारी नहीं थी कि अस्पताल की सुरक्षा अचानक क्यों बढ़ाई गई। फिर जानकारी मिलेगी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को एंबुलेंस में लेकर जालंधर लाया जा रहा है।
किसान संगठन मौके पर नहीं पहुंच पाया
देर रात होने का कारण कोई भी किसान संगठन मौके पर नहीं पहुंच पाया। मीडिया कर्मी अस्पताल के मुख्य द्वार पर उनका इंतजार करते रहे लेकिन पुलिस सुरक्षा के बीच डल्लेवाल की एंबुलेंस को इमरजेंसी गेट से अस्पताल के अंदर ले गई। कोई भी अधिकारी इस बारे जानकारी देने को तैयार नहीं था। डल्लेवाल के अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर किसान नेता की जांच में लगे।
किसान संगठन जालंधर के पिम्स अस्पताल का रुख करेंगे
इससे पहले की कयास लगाए जा रहे थे कि किसान नेता डल्लेवाल को मोहाली या लुधियाना के अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। लेकिन किसानों के विरोधाभास से बचने के लिए सरकार ने उनको जालंधर ले जाने का फैसला किया। इस दौरान किसान संगठनों को भी जानकारी नहीं थी कि उनको जालंधर ले जाया जाएगा। संभावना है कि वीरवार को किसान संगठन जालंधर के पिम्स अस्पताल का रुख करेंगे।
हिरासत में लिए गए किसान
पुलिस ने सबसे पहले संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर (Sarwan Singh Pandher) को जीरकपुर-चंडीगढ़ सीमा पर व पिछले चार महीनों से अनशन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjeet Singh Dallewal)को चंडीगढ़ के निकट जगतपुरा में एंबुलेंस में हिरासत में ले लिया। जब पुलिस ने डल्लेवाल व पंढेर को हिरासत में लिया तो किसानों में आक्रोश फैल गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।